जीवन में बढ़ चुकी हैं परेशानियां तो हनुमान मंदिर में रख आए ये चीज, तुरंत दिखेगा इसका असर
सभी देवताओं में हनुमान जी ऐसे देवता हैं जो बहुत ही जल्दी प्रसन्न होते है और वो अपने भक्त के थोड़ी सी भी भक्ति पर प्रसन्न होते हैं| लेकिन यदि उनकी विशेष कृपा आप प्राप्त करना चाहते हैं तो आप मन, कर्म से पवित्र रहे और कभी भी जूठ ना बोले| इसके अलावा किसी प्रकार का कोई नशा मांस का भक्षण ना करे और अपने परिवार वालों के साथ प्रेम-पूर्वक रहे क्योंकि जिस घर में शांति रहती हैं, देवता भी वहाँ निवास करना पसंद करते हैं| दरअसल हनुमान जी की पूजा व उपाय करने के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन सबसे श्रेष्ठ माना जाता हैं| इसलिए आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जिसे करके आप अपने जीवन में आ रही सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं|
मंगलवार के दिन करे ये उपाय
(1) ऐसा माना जाता हैं कि यदि कोई भी हनुमान भक्त सच्चे मन एक घी का दिया भी भगवान हनुमान के सामने जला देता हैं तो भी वो प्रसन्न हो जाते हैं और वो भगवान हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त कर सकते हैं|
(2) इसके अलावा किसी भी मंगलवार या शनिवार के दिन ग्यारह पीपल के पत्ते लेकर उसे साफ जल से धो दे और फिर इसके ऊपर चन्दन या कुमकुम से ‘श्री राम’ नाम का नाम लिख दे। इसके बाद आप किसी भी हनुमान मंदिर जाएँ और उन्हें ये खास पत्ते अर्पित करे| ऐसा करने से आपके जीवन के सभी दुख-दर्द दूर हो जाएंगे और आपके की सभी मनोकामनाएँ धीरे-धीरे पूरी होने लगेगी दरअसल भगवान राम, भगवान हनुमान के पूजनीय हैं|
(3) इन दो उपायों के अलावा आप एक और उपाय भी कर सकते हैं और यह उपाय ऐसे लोगों के लिए हैं जो कर्ज में डूबें हैं| वो चाहते हैं कि उनके ऊपर चढ़ा कर्जा उतार दे लेकिन वो ऐसा नहीं कर पा रहे हैं| कर्ज की वजह से आप बहुत परेशान रहते हैं क्योंकि कर्ज समय से ना उतरे तो वो जीवन में बहुत परेशानियाँ खड़ा कर करता हैं|
यह भी पढ़ें : अचानक से फट गई हनुमान जी की प्रतिमा, अंदर से जो निकला उसे देखकर हर कोई हो गया हैरान
ऐसे में यदि आप इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं आप पंचमुखी हनुमान कवच धारण करे| यह ऐसा कवच हैं, जिसे हनुमान जी ने स्वयं तैयार किया हैं, इसके साथ ही इसके अंदर ऐसे मंत्रो का जाप बताया गया हैं, जिन्हें भगवान हनुमान ने रावण से युद्ध करते हुये जपा था| ऐसे में यदि आप इस पंचमुखी हनुमान कवच को धारण करते हैं तो आपकी सभी परेशानियाँ दूर हो जाएगी और आपके ऊपर का कर्जा भी धीरे-धीरे उतरने लगेगा|