जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेगी “Avatar 2”, Walt Disney ने किया रिलीज़ डेट का ऐलान
आपने हाल ही में सुना होगा की Walt Disney ने हाल ही में 21st Century Fox को 71.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया हैं। जी हाँ ये वही 21st Century Fox है जिसे आप कई बड़ी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों की शुरुवात में देखते होंगे, इन दो सबसे बड़ी हॉलीवुड की मूवी प्रोडूसर कंपनी का समागम मार्च 2019 में ही हुआ है जिसके बाद अब इसके सभी अधिकार Disney के पास आ गए हैं। आपको बता दें कि 21st Century Fox को 1935 में बनाया गया था और 83 वर्षो ने इस कंपनी ने हज़ारों फ़िल्में का निर्मांण किया है। 21st century fox द्वारा बनायीं गयी सारी फ्रैंचाइज़ी फिल्मो का अधिकार अब Disney के पास है।
इस बड़ी डील के बाद ही Walt Disney Studios एक नई घोषणा करके सभी को चौका दिया है। Disney ने इस नयी घोषणा में साल 2019 से लेकर साल 2027 तक आने वाली अपनी सभी फिल्मों के नाम सहित उनके रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी हैं। Disneyने आधा दर्जन से अधिक फिल्मो के बारे में घोषणा की है जो कि अगले 8 सालों के दौरान रिलीज़ होगी। जेम्स कैमरून की लंबे समय से प्रतीक्षित फिल्म “Avatar” का अगला पार्ट एक जो कि कई साल से लटका हुआ है और उसकी रिलीज डेट को लेकर एक नयी जानकारी सामने आई है।
“Avatar 2” 18 दिसंबर 2020 के बजाय 17 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों को में रिलीज़ होगी। इसके अलावा आपको यह जानकार आपकी उत्सुकता और भी ज्यादा बढ़ जाएगी क्योंकि इस फिल्म की 3 और पार्ट भी सिनेमाघरों में आने वाली है। “अवतार 3” को 17 दिसंबर, 2021 की जगह 22 दिसंबर 2023 को रिलीज़ किया जाएगा, जबकि “अवतार 4” को 20 दिसंबर 2024 और “अवतार 5” को 17 दिसम्बर 2027 को रिलीज़ किया जायेगा।
सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि आपको यह भी बताते चलें की डिज्नी ने आगे की गयी घोषणा में Star Wars का भी जिक्र किया गया, Disney के अनुसार Star Wars के आगे अभी 3 भाग और बनेंगे, जो 20 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म “Star Wars: The Rise Of Skywalker” का अनुसरण करेंगी। इनमें से पहली फ़िल्म 16 दिसंबर, 2022 को रिलीज़ होगी, जबकि अन्य दो की रिलीज़ करने की योजना 20 दिसंबर 2024 और 18 दिसंबर 2026 है।
अगर बाकी की फिल्मो की बात करें तो ‘West Side Story’ पर स्टीवन स्पीलबर्ग ने कहा कि यह 18 दिसंबर, 2020 को रिलीज़ होग , जबकि एम्मा स्टोन द्वारा अभिनीत ‘Cruella’ 23 दिसंबर, 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। “The New Mutant” जिसमे कि गेम ऑफ थ्रोन्स की स्टार मैसी विलियम्स ने अभिनय किया है यह X-men फिल्म 2019 के बजाय 3 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी। ब्रैड पिट द्वारा एक अंतरिक्ष यात्री के रूप में अभिनीत “Ad Astra” 20 सितंबर, 2019 को रिलीज़ होगी। आपको बता दें Disney की नयी फिल्म ‘अलादीन’ सिनेमाघरों में 24 मई 2019 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।