CBSE 12th Result 2019: 497/500 नंबर लाकर सांइस टॉपर बन गया ये लड़का फिर भी इसके बारे में कोई नहीं कर रहा है बात
सीबीएसई के बारहवीं के नतीजे दो दिन पहले घोषित हो चुके हैं, टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के घर अभी तक बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है। वहीँ लगातार पांचवे साल भी लड़कियों ने बारहवीं के परिणामो में बाज़ी मार ली है, पिछले पांच वर्षो की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश के ग़ज़ियाबाद की दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हंसिका शुक्ला ने सीबीएसई बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में टॉप किया है। हंसिका ने 500 में से 499 अंक लाकर बारहवीं में देश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। हंसिका को इतिहास में 100 अंक, पोलिटिकल साइंस में 100 अंक, संगीत में 100 अंक, हिंदुस्तानी वोकल में 100 अंक और अंग्रेजी में 99 अंक मिले। हंसिका के साथ मुज़्ज़फरपुर की करिश्मा अरोरा भी 500 में से 499 अंक लेकर पहले स्थान पर रहीं। दूसरे स्थान को भी तीन लड़कियों ने 500 में 498 अंक लाकर प्राप्त किया।
जहाँ हर ओर शीर्ष पांच स्थान पर आयी छात्राओं की प्रशंसा हो रही थी वहीँ दूसरी ओर साइंस टॉपर अर्पित माहेश्वरी पर लोगो का ध्यान ही नहीं गया। न टीवी मीडिया और न अख़बारों में ही नतीज़ो के बाद साइंस टॉपर का नाम नज़र आया। लेकिन सोशल मीडिया पर अर्पित माहेश्वरी की खूब प्रशंसा हो रही है। अर्पित माहेश्वरी ने सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ के साथ परीक्षा में 500 में से 497 अंक लेकर टॉपर की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। अर्पित दिल्ली पब्लिक स्कूल ग़ाज़ियाबाद के छात्र हैं वह बारहवीं के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं।
अर्पित को सोशल मीडिया के अब मीडिया से भी तवज्जो मिल रही है और अब तक वह कई इंटरव्यू भी दे चुके हैं। उन्ही में से एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ” मुझे तीसरे नंबर पर आने की उम्मीद नहीं थी। हां इतना पता था कि 98 प्रतिशत तक अंक आएंगे। मै अपनी सफलता का श्रेय टीचरों व पैरंट्स को देता हूँ। उनका आगे कहना था कि “परीक्षा के दौरान मुझे ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ी। क्योंकि मैं काफी पहले से जेईई मेन की परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ. इसके कारण फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स की तैयारी पहले से ही थी। इन तीनों सब्जेक्ट का बस रिवीजन ही करना पड़ा। परीक्षा के दिनों में वे पांच या छह घंटे पढ़ता था । खुद को टेंशन से दूर रखने के लिए टीवी पर मैच देख लेता था।”