आइए जानें, राशि के अनुसार रुद्राक्ष कैसे चमका सकता है आपकी किस्मत
शिव पुराण के मुताबिक रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के आंसुओं से हुयी हैं और रुद्राक्ष को धारण करने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती हैं| इसके अलावा रुद्राक्ष को धारण करने से आपकी सभी परेशानियाँ दूर होती हैं और कभी भी आपके ऊपर नकारात्मक शक्तियाँ हावी नहीं होती हैं| इसलिए हर इंसान को अपने राशि के मुताबिक रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए| ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन सी राशि के लोगों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए|
(1) मेष राशि
इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है और इस राशि के जातकों को तीन मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।
(2) वृषभ राशि
इसका स्वामी ग्रह शुक्र है और इस राशि के लोगों के लिए छ: मुखी रुद्राक्ष ज्यादा फायदेमंद होता है। इसलिए आप छ: मुखी वाला रुद्राक्ष धारण करे|
(3) मिथुन राशि
इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है और इस राशि के लोगों को चार मुखी रुद्राक्ष पहनना लाभदायक होता है।
(4) कर्क राशि
इस राशि का स्वामी चंद्रदेव हैं और इस राशि के लिए दो मुखी रुद्राक्ष सबसे अच्छा माना जाता है।
विडियो : शिवपुराण में बताए गए हैं 14 प्रकार के रुद्राक्ष, आप भी जान लें बेहद रोचक है ये जानकारी
(5) सिंह राशि
इसका स्वामी ग्रह सूर्य है और इस राशि के जातकों लिए एक या बारह मुखी रुद्राक्ष पहहना श्रेष्ठ होता है।
(6) कन्या
इस राशि का स्वामी ग्रह बुध है और इस राशि के जातकों के लिए चार मुखी रुद्राक्ष पहनना लाभदायक होता है।
(7) तुला राशि
इसका स्वामी ग्रह शुक्र है और तुला राशि के जातकों के लिए छ: मुखी रुद्राक्ष और तेरह मुखी रुद्राक्ष लाभदायक होता है।
(8) वृश्चिक राशि
इस राशि का स्वामी ग्रह मंगल है और इस राशि के जातकों के लिए तीन मुखी रुद्राक्ष सबसे अच्छा माना जाता है।
(9) धनु राशि
इसका स्वामी ग्रह गुरु यानी बृहस्पति है और इस राशि के जातकों के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करना शुभ होता है।
यह भी पढ़ें : शिवपुराण में बताए हैं 14 प्रकार के रुद्राक्ष, जानें कौन से रूद्राक्ष पहनने से मिलता है क्या फल
(10) मकर राशि
इस राशि का स्वामी ग्रह शनि है और इन लोगों को सात या चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक होता हैं|
(11) कुंभ राशि
इसका स्वामी ग्रह शनि है और कुंभ राशि के लोगो के लिए सात या चौदह मुखी रुद्राक्ष धारण करना सबसे अच्छा होता है।
(12) मीन
मीन गुरु ग्रह की राशि है और इस राशि के लोगों के लिए पांच मुखी रुद्राक्ष धारण करना श्रेष्ठ होता है।
कैसे धारण करें रुद्राक्ष
यदि आप रुद्राक्ष धारण करना चाहते हैं तो किसी शुभ मुहूर्त या सोमवार को अपनी राशि के लिए शुभ रुद्राक्ष लेकर अपने घर आएं और फिर किसी शिव मंदिर में रुद्राक्ष को कच्चे दूध, पंचगव्य, पंचामृत या गंगाजल से पवित्र करें। रुद्राक्ष को पवित्र करने के बाद इसका अष्टगंध, केसर, चंदन, धूप-दीप, फूल आदि से पूजा करें और फिर शिव मंत्र ‘ऊँ नम: शिवाय’ का जाप 108 बार करें। अब रुद्राक्ष को किसी लाल धागे में, सोने या चांदी के तार में पिरो कर धारण कर ले|