Viral

जारी हुई दुनिया के प्रदूषित शहरों की लिस्ट, पहले नंबर पर हैं कानपुर तो वाराणसी का है ये स्थान

जारी हुई दुनिया के प्रदूषित शहरों की लिस्ट, पहले नंबर पर हैं कानपुर तो वाराणसी का है ये स्थान

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर के 15 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट जारी की हैं और इस सूची में ऐसे शहरों को रखा गया हैं, जहां हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हैं| दरअसल इन 15 शहरों में 14 भारत के ही शहर हैं और इसमें पहले स्थान पर कानपुर, दूसरे स्थान पर हरियाणा के फरीदाबाद का हैं| बता दें कि इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर धार्मिक शहर और नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी हैं| दिल्ली की एक पर्यावरण संस्था के मुताबिक वाराणसी में पूरा ध्यान इंफ्रास्ट्रक्चर और सुंदरता को बढ़ाने पर है, लेकिन बढ़ते कंस्ट्रक्शन के कारण ही हवा की स्थिति खराब हो गई है।

जारी हुई दुनिया के प्रदूषित शहरों की लिस्ट, पहले नंबर पर हैं कानपुर तो वाराणसी का है ये स्थान

बिहार राज्य का गया चौथे और पटना पांचवें स्थान पर

(1) बता दें कि बिहार राज्य का गया शहर चौथे स्थान और पटना पांचवे स्थान पर हैं, वहीं देश की राजधानी दिल्ली छठे और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सातवें स्थान पर हैं| दरअसल विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 15 सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में आगरा, गुरुग्राम, जयपुर, मुजफ्फरपुर, श्रीनगर, जोधपुर और पटियाला को भी शामिल किया है।

(2) सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के चार शहर हैं| विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जारी इस रिपोर्ट में हवा की बेहतरी के लिए उठाए गए कदमों को भी शामिल किया है।

(3) विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश और स्थानीय सरकार ने इस स्थिति से निपटने के लिए कोई खास कदम नहीं उठाएँ हैं| इसलिए शहरी और क्षेत्रीय स्तर पर बिगड़ती हवा पर किसी का ज्यादा ध्यान नहीं गया। बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में हवा की स्थिति को 0 से 50 के बीच अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषप्रद, 101 से 200 तक कामचलाऊ, 201 से 300 तक खराब, 301 से 400 तक बहुत खराब, 401 से 500 तक गंभीर माना जाता है।

यह भी पढ़ें : जारी हुई दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों की लिस्ट, जानें कितने नंबर पर है भारत का स्थान

जारी हुई दुनिया के प्रदूषित शहरों की लिस्ट, पहले नंबर पर हैं कानपुर तो वाराणसी का है ये स्थान

(4) क्लाइमेट ट्रेंड्स की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 से 2019 के बीच राजनीतिक पार्टी के नेताओं ने हवा की गुणवत्ता को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से आज ये स्थिति हैं| दूषित हवा वाले शहरों में देश की राजधानी दिल्ली छठे स्थान पर है और इस बिगड़ी स्थिति का कारण वहां के जनप्रतिनिधियों की इस मुद्दे के प्रति लापरवाही है, जिसके कारण आज दिल्ली में आबोहवा बेहद खराब हैं|

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.