SBI ने इस पद के लिए निकाली है 2000 भर्तियाँ, अंतिम तिथि से पहले कर लें आवेदन
भारत की सबसे बड़ी बैंकिंग इकाई SBI यानी की भारतीय स्टेट बैंक जहां पर नौकरी करना तकरीबन हर युवा का सपना होता है। बता दें की इस बैंक कि स्थापना सन 1 जुलाई 1965 मे कि गयी थी, ये बैंक भारत के दूर दराज इलाकों मे अपनी सेवा प्रदान करती है। हालांकि हम यहाँ पर आज ये खबर उन योग्य उम्मीद्वारों के लिए लेकर आए हैं जो सरकारी नौकरी की तैयारी में जूते हुए हैं और खासतौर से उनके लिए जो बैंकिंग के क्षेत्र में जाना छटे हैं। आपको बता दें की अगर आप भी SBI स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मे अपना करियर बनाने के इच्छुक है यहाँ आज हम इस बैंक में निकली भर्ती के बारे में बताने जा रहे है, तो आप भी अपनी योग्यता और इस भर्ती से संबन्धित सभी त्राह की जानकारी प्रत कर लें और समय रहते इन पदों पर आवेदन कर लें।
पद की जानकारी
बता दें की SBI ने इस वर्ष 2019 मे PO के पद के लिए भर्ती निकली है और कुल पदों की संख्या 2000 है। आपको बता दे कि PO का मतलब पोर्ब्शनरी ऑफिसर्स होता है जो बैंक के विभिन्न कामों को करते है|
क़्वालीफिकेशन
SBI के इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी युवा को कम से कम ग्रेजुएशन पास होना चाहिए|
आयु की सीमा
इस पद के इच्छुक उम्मीदवार के लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने आयु सीमा 21 से 30 वर्ष तय की है|
वेतनमान
नोटिफिकेशन के अनुसार इन पदों पर चयन होने के बाद आवेदक को सैलरी के रूप में 23,700 से 42,000 रुपये प्रतिमाह मिलंगे|
चयन प्रकिया
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने चयन प्रकिया के लिए उम्मीदवारो को सबसे पहले लिखित परीक्षा में पास होना पड़ेगा उसके बाद Group Discussion होगा और फिर आखिर में Interview को क्वालीफाई करना होगा|
आवेदन फीस
नोटिफिकेशन के अनुसार -सामान्य/ओ बी सी के लिए 750 रुपये फीस देय है तथा इसके अलावा एस सी /एस टी/दिव्यांग
वर्ग के लिए 150 रुपये हैं।
कैसे करे आवेदन
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को ऑफिसियल साइट पर जाके आवेदन कर सकते है तथा आनलाइन मे मांगी गयी जानकारिया सभी भरना आनिवर्य होगा|
कैसे करे तैयारी
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया कि तैयारी के लिए आप एक विशिष्ट टाइम टेबल बना सकते है जिससे आप हर विषयो पर स्ट्रेटेजी बना कर टाइम दे सकते है| सिलेबस के अनुसार सबको एक विशिष्ट समय अवधि दे|आप चाहे तो आप आनलाइन से भी तेयारी कर सकते है|