बीएचयू में फैली दहशत, बिड़ला हॉस्टल के बाहर सरेआम गोली मारकर हुई छात्र की हत्या
बनारस हिन्दू विस्वविद्यालय के एमएससी के छात्र गौरव सिंह को कुछ अज्ञात बदमाशों के गोलियों से मार दिया| बताया जा रहा है मृत छात्र अपने हॉस्टल बिरला ए मे रहता था जब वो बुधवार शाम को बाहर अपने दोस्तों से बिड़ला हॉस्टल चौराहे पर अपने कुछ दोस्तों के साथ खड़ा था। करीब 6.30 बजे दो बाइक पर सवार चार लोग आए और गौरव पर ताबड़तोड़ फायरींग मे गोलिया लगने से गौरव घायल हो गया और वही गिर गया, पुलिस कि माने तो गौरव को दस गोलिया लगी थी, आनन फानन बीएचयू स्तिथ ट्रामा सेंटर मे भर्ती करया गया जहा देर रात गौरव कि मित्यु हो गयी|
पिछले साल यूनिवर्सिटी में छात्रों की सुरक्षा के मुद्दे पर हुई हिंसा में गौरव की कथित भूमिका होने की वजह से प्रबंधन ने निलंबित कर दिया था। उस पर हिंसा के दौरान एक बस को जलाने में मदद करने का आरोप था। मौके पर मौजूद छात्रों से बदमाशों के बारे में पूछताछ के साथ ही इलाके की घेरेबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी गई थी, दूसरी ओर जानकारी यह भी दी गई कि गौरव परिसर में हुई कई मारपीट, तोड़फोड़ की घटनाओं में शामिल रहा है। गौरव मूल निवासी रोहनिया का रहने वाला था, फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है, इस वाकये मे चार लोगो कि गिरप्तारी हुई है और सी बी आई छात्रों से पूछताछ और जांच पड़ताल कर रही है।
आपको बता देगी गौरव सिंह एम एस सी फोर्थ सेमेस्टर का छात्र था और वे अपने कैम्प्स मे स्तिथ बिरला हॉस्टल ऐ मे रहता था, गौरव सिंह पर अज्ञात लोगो ने गोली चलाने कि खबर मिलती ही छात्रों का हुजूम ट्रामा सेंटर के सामने नारेबाजी सुरु कर दिए और छात्रों के तरफ से लगाया गया कि चीफ प्राक्टर के लापरवाही से हुई हैं, पीड़ित छात्र के पिता BHU में ही काम करते हैं. गौरव के पिता राकेश सिंह की तहरीर पर बीएचयू चीफ प्रॉक्टर रोयना सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, रूपेश तिवारी, कुमार मंगलम, विनय द्विवेदी और दो-तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ|