जब पर्रिकर से लड़के ने कहा कि जानते नहीं मैं डीएसपी का बेटा हूँ, तब पर्रिकर बोले-बेटा मैं यहाँ का सीएम हूँ
इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपनी जिंदगी को बड़ी ही सादगी तरह से जीना चाहते हैं और सादगी क्या होती हैं यह आपको सिर्फ गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गवासी मनोहर पर्रिकर की कहानियाँ ही बता सकती हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मनोहर पर्रिकर का निधन रविवार को हो गया और वो कैंसर जैसे भयानक बीमारी से ग्रसित थे| मनोहर पर्रिकर देश के रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री के पद को सुशोभित किया था| हालांकि वो बीमार थे फिर भी वो अपने दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभा रहे थे| दरअसल आज हम आपको उनसे जुड़ी एक कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आपको यकीन हो जाएगा कि वो कितना सादगी पसंद इंसान थे|
दरअसल एक बार मनोहर पर्रिकर मुख्यमंत्री रहते हुये सड़क पर स्कूटर से जा रहे थे और उन्होने हेलमेट पहना हुआ था| तभी एक नवजवान लड़का अपने ऑडी कार से आ रहा था और उसने स्कूटर चालक को टक्कर मार दी| हालांकि उसकी गाड़ी बड़ी थी, जिसकी वजह से उसका गुस्सा भी काफी बड़ा था| ऐसे में वो गाड़ी से उतरा और स्कूटर चालक के ऊपर चिल्लाना शुरू कर दिया| लड़के ने स्कूटर चालक से कहा कि तुम देखकर नहीं चला सकते, इस बात पर स्कूटर चालक ने कहा कि मैं तो सही चल रहा था, आप ही गाड़ी गलत चला रहे थे|
स्कूटर चालक की ये बात सुनकर लड़का और भी आगबबूला हो गया और उसने बोला कि जानता हैं मेरा बाप कौन हैं| लड़के की बात सुनकर स्कूटर चालक ने अपना हेलमेट उतारा और कहा कि बेटा मैं यहाँ का मुख्यमंत्री हूँ और गाड़ी जरा धीरे चलाया करो| इस घटना के बाद से ही मनोहर पर्रिकर ने स्कूटर चलाना छोड़ दिया| दरअसल उन्होने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके दिमाग में एक साथ कई चीजें चलती हैं| इसलिए उन्होने स्कूटर पर किसी के साथ बैठना और चलाना दोनों बंद कर दिया|
यह भी पढ़ें : जानें, आखिर कितना खतरनाक होता है पैंक्रियाटिक कैंसर, इसी वजह से गई मनोहर पर्रिकर की जान
इसके अलावा मनोहर पर्रिकर की शख्सियत का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता हैं कि वो बीमार होने के बावजूद वो गोवा की विधानसभा में 2019 और 2020 का बजट पेश करने आए थे| उन्होने बजट पेश करते हुये कहा कि ‘मैं जोश में भी हूँ और होश में भी हूँ और उनके इस जज्बे को देखकर सभी ने उनकी सराहना की थी| जब वो नाक में पाइप लगे हुये दो लोगों के सहारे गोवा के विधानसभा में बजट पेश करने आए तो पक्ष ही नहीं विपक्ष के नेता भी खड़े होकर उनका अभिवादन किया था|