सुपरस्टार आमिर खान के जन्मदिवस पर फैंस ने सोशल मीडिया पर खूब बरसाया प्यार, #HappyBirthdayAamirKhan किया ट्रेंड
बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने कल अपना 54वां जन्मदिन मनाया और इस खास दिन पर पूरे देशभर में मौजूद उनके लाखों फैंस ने इंटरनेट पर उन्हे स्नेह और शुभकामना दिया। सोशल मीडिया पर इस सुपेरहिट अभिनेता के प्रशंसक अपने पसंदीदा अभिनेता को जन्मदिन की खूब सारी बधाइयाँ देते ही जा रहे है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान ने बॉलीवुड में पिछले कई सालों में अपनी एक ऐसी छवि बना ली है जिसे बहुत से लोग प्रेरणा के नज़रिए से देखते है। आमिर के बारे में यह जग जाहीर है की वो ऐसी वैसे फिल्मे नहीं करते हैं, साल में एक फिल्म देते हैं जो समाज के प्रमुख मुद्दों को संबोधित करती हैं और यकीनन फिल्म भी सुपर दुपर हिट होती है। बताते चलें की ऑफ कैमरा भी उग्र मुद्दों पर अपने मन की बात कहने तक आमिर खान हमेशा एक कैलकुलेटिव मस्तिष्क वाले शख्स रहे हैं और उन्होंने समाज में बदलाव लाने के लिए अपने पद का इस्तेमाल किया है।
हर साल की तरह इस साल भी आमिर खान ने प्रथा को जारी रखते हुए मीडिया और फोटोग्राफरों के साथ अपने इस विशेष दिन को सेलिब्रेट किया जहाँ अभिनेता आमिर खान ने मीडिया के साथ अपने जन्मदिन का केक काटते हुए नज़र आए।
जन्मदिन के इस खास मौके पर पूरे देश भर के प्रशंसक अपने पसंदीदा अभिनेता के साथ अपनी तस्वीरों को पोस्ट करके आमिर को शुभकामनाएं भी दिये, नतीजा सोशल मीडिया पर हैशटैग #HappyBirthdayAamirKhan खूब ट्रेंड किया। आप भी देख सकते हैं उनके फैंस ने किस तरह से अपने सुपरस्टार को विश किया :
Happy Birthday mr perfectionist@aamir_khan #HappyBirthdayAamirKhan #illustrationart pic.twitter.com/ocxZZ63Wu8
— Rimo Dey (@RimoDey8) March 14, 2019
https://twitter.com/Mursaleen_Ansar/status/1106092746702499841
आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें की आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित, आमिर खान की डॉक्यूमेंट्री फिल्म “रूबरू रोशनी” इस साल गणतंत्र दिवस पर छोटे पर्दे पर रिलीज़ हुई थी। यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म कई भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, हिंदी, बंगाली, मराठी और अंग्रेजी में अनुवादित किया गया था जिसकी देशभर की जनता ने काफी ज्यादा प्रशंसा भी की।