रिकॉर्ड 59 मिनट में लोन देने वाली सरकारी वेबसाइट बनी देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन लोन प्लेटफॉर्म
आज से कुछ सालों पहले लोन लेने के लिए बैंको के चक्कर लगाने पड़ते थे और जाने कितने कागजातों की जांच-पड़ताल की जाती थी और तब जाकर कहीं लोन मिलता था| लेकिन आज के समय में लोन लेना आसान सा काम हो गया हैं और इसके लिए ज्यादा भागदौड़ भी नहीं करनी पड़ती हैं| दरअसल छोटे कारोबारियों को कर्ज देने के लिए psbloansin59minutes.com की शुरुआत की गयी और यह देश का सबसे बड़ा ऑनलाइन लेंडिंग प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है| इस प्लेटफॉर्म के जरिए 35,000 करोड़ रुपये से अधिक के लोन स्वीकृत किए गए हैं|
लोन देने वाली सरकारी वेबसाइट ने बनाया रिकॉर्ड
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन महीने पहले नवंबर में इस पोर्टल की शुरुआत की थी और इसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों को 1 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए केवल 59 मिनट में मंजूरी देना और बैंकिंग व्यवस्था को पारदर्शी एवं अड़चन मुक्त बनाना है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो|
इस प्लेटफॉर्म की डिजाइन वित्तीय सेवा विभाग के सचिव राजीव कुमार की देखरेख में किया गया| इस मंच से लोन स्वीकृत होने में लगने वाला समय 20 से 25 दिन से घटकर मात्र 59 मिनट रह गया और लोन की मंजूरी मिलने के बाद इसके वितरण में मात्र 7 से 8 दिन लगते हैं| इस बारे में सचिव ने बताया कि ऑटोमेटेड लोन प्रोसेसिंग सिस्टम से न केवल प्रक्रिया आसान हुई है बल्कि यह पारदर्शिता बढ़ाने में भी मदद कर रहा है|
इसके आगे उन्होने कहा कि इस पोर्टल के आने से बैंक अधिकारियों के विवेकाधीन पर मंजूरी दिये जाने का मामला भी समाप्त हो गया है और nav की सैद्धांतिक मंजूरी के लिए मानव हस्तक्षेप की आवश्यकता भी नहीं रह गई| इसके आगे उन्होने कहा कि इस पोर्टल के आने से बैंकों और कर अधिकारियों को आय के बारे में गलत जानकारियां देने का सिलसिला भी समाप्त हो गया हैं|
यह भी पढ़ें : Women Home Loan : आप भी जानिए महिलाओं को होम लोन पर मिलते हैं इतने सारे फायदे
अब तक 35,65.46 करोड़ रुपये का लोन हुआ मंजूर
इस प्लेटफॉर्म के शुरुआत से लेकर 27 फरवरी तक 1.62 लाख छोटी इकाइयों को लोन के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी जा चुकी है जबकि 1.12 लाख इकाइयों को अंतिम मंजूरी मिली हुयी हैं और इनके लिए 35,65.46 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत भी किया गया है| यदि आकंड़ों की बात करे तो इनमें से 35,517 इकाइयों को 10,047 करोड़ रुपये का नया कर्ज मिला है जबकि 77,369 इकाइयों को 25,609 करोड़ रुपये का नया कर्ज दिया गया हैं| इस पोर्टल ने ऑनलाइन लोन देने वाली दो बड़ी कंपनियों (NBFC) को पीछे छोड़ दिया हैं|