आखिर कौन है विंग कमांडर अभिनन्दन के बगल में खड़ी ये महिला, जिनकी हर तरफ हो रही है चर्चा
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पड़ोसी देश पाकिस्तान की गिरफ्त से रिहा होकर स्वदेश यानि भारत वापस आ गए हैं| उनके रिहा होने की खुशी हर भारतवासी मना रहा हैं| बता दें कि शुक्रवार की शाम अटारी वाघा बॉर्डर के रास्ते वो अपने भारत आए| हालांकि जब वो पाकिस्तान से भारत वापस आ रहे थे, उनके साथ पाकिस्ताना की तरफ से एक महिला भी थी| लेकिन जब लोगों ने विंग कमांडर अभिनंदन के साथ उस महिला को देखा तो लोगों के मन में ये सवाल उठा कि आखिर यह महिला कौन हैं और वो भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर के साथ क्या कर रही हैं| इस बात को लोगों ने सोशल मीडिया पर पुछना शुरू किया| इतना ही नहीं कुछ लोगों ने कहाँ कि यह महिला उनके परिवार की हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन के साथ जो पाकिस्तान से भारत आयी वो कोई और नहीं बल्कि डॉ फरिहा बुगती हैं और ये पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में भारत मामलों की डायरेक्टर हैं| दरअसल डॉ फरिहा बुगती की ही देखरेख में विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान से भारत वापस लाया गया| ऐसे में वो विंग कमांडर अभिनंदन के साथ बॉर्डर पर लगातार दिखाई दी|
फिलहाल वाघा बॉर्डर पर विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए हजारों लोगों की भीड़ इकठ्ठा थी| जैसे ही लोगों ने अपने वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान सीमा से आते देखा, उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि जब वो पकसीतान के गिरफ्त में आए थे तो सभी उनकी रिहाई की दुआ मांग रहे थे|
विंग कमांडर अभिनंदन को लगभग 3 बजे तक आना था और साढ़े पाँच बजे से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई गई थी| लेकिन किसी कारण विंग कमांडर अभिनंदन को भारत वापस आने में देरी हो रही थी, ऐसे में सभी दिल की धड़कने तेज हो रही थी| लेकिन आखिरकार तकरीबन रात 9 बजकर 25 मिनट पाकिस्तान मीडिया की लाइव फुटेज सामने आयी तो सभी को राहत महसूस हुयी क्योंकि इस फुटेज में दिखाया जा रहा था कि वो भारत वापस आ रहे हैं|
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी मेजर ने अभिनंदन से किए कई सारे सवाल, दोस्ती कर जानना चाहते थे भारत का सीक्रेट मिशन
विंग कमांडर अभिनंदन जैसे ही भारत आए, वैसे ही सभी लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे| हर कोई उनके भारत वापसी पर खुशिया मना रहा था| बता दें कि बीते दिनों उनका फाइटर प्लेन मिग-21 क्रैश हो गया था और उन्हें पैराशूट की मदद से पाकिस्तान अधिकृत जम्मू कश्मीर में उतरना पड़ा, जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन एक दिन के अंदर पाकिस्तान सरकार ने उन्हें रिहा करने की घोषणा कि और वो सकुशल भारत वापस आ गए|