नहीं रहे सलमान के करियर को बुलंदियों तक पहुंचाने वाले प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या
बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई बड़ी फिल्में देने वाले प्रसिद्ध प्रोड्यूसर इस दुनिया में नहीं रहे| उनका आज एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में निधन हो गया हो गया| ऐसे में हर कोई उन्हें ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं| दरअसल आज प्रसिद्ध प्रोड्यूसर राजकुमार बड़जात्या का निधन हो गया| राजकुमार बड़जात्या, सूरज बड़जात्या के पिता थे| उन्होने फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार और कामयाब फिल्मों का निर्माण किया था|
राजकुमार बड़जात्या ने ‘हम आपके हैं कौन’, हम साथ-साथ हैं’, विवाह और प्रेम-रतन धन पायो जैसी पारिवारिक फिल्में दी हैं| उनकी ये सभी फिल्में राजश्री प्रोडक्शन में बनी थी| बड़जात्या के निधन की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी गयी| मिडिया मुताबिक राजकुमार बड़जात्या किसी बीमारी के चलते मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती थे और उनका निधन भी इसी अस्पताल में हो गया|
ट्विटर पर दी जा रही है श्रद्धांजलि
राजश्री ने ट्विटर पर राजकुमार बड़जात्या को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि ‘सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार बड़जात्या नहीं रहे|’ बता दें कि राजश्री ने बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों को प्रोड्यूस किया हैं और उनकी सभी फिल्में सुपरहिट साबित हुयी थी| इसके अलावा ट्विटर पर फिल्म क्रिटिक्स अक्षय राठी राजकुमार बड़जात्या को श्रद्धांजलि देते हुये लिखा कि ‘श्री राजकुमार बड़जात्या के निधन की खबर सुनकर मैं हैरान हूँ| इसके आगे उन्होने लिखा कि राजबाबू बहुत ही शानदार प्रोड्यूसर थे|
यह भी पढ़ें : निधन के बाद रिलीज होने जा रही है श्रीदेवी की ये आखिरी फिल्म, नहीं ली फिल्म की फीस
इतना ही नहीं ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ट्वीट करते हुये लिखा कि ‘राजकुमार बड़जात्या नहीं रहे हैं और मैं उनके निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ, अभी पिछले हफ्ते उनसे प्रभादेवी स्थित ऑफिस में मेरी उनसे मुलाक़ात हुयी थी| उन्होने मेरे और मेरे परिवार के साथ एक लंबा समय बिताया था| हालांकि वो उस समय सेहतमंद लग रहे थे लेकिन अब वो नहीं रहे| इस तरह से सभी अपनी संवेदना ट्विटर के माध्यम से प्रकट कर रहे हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनकी द्वारा प्रोड्यूस फिल्मों ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान को एक नई पहचान दी हैं|