पुलवामा का बदला: पीएम मोदी ने दी आतंकियों को चेतावनी, सुरक्षाबलों को दे दी है पूरी छूट
पुलवामा में पिछले करीब तीन दशक में सबसे बड़ी आत्मघाती हमले ने पूरे देश वासियों को झकझोर करके रख दिया हैं| इस आत्मघाती हमले में 45 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए हैं| दरअसल आए दिन पुलवामा में आतंकी हमले होते रहते हैं और इस आतंकी हमले में हमारे देश के वीर जवान शहीद होते हैं लेकिन इस आत्मघाती हमले ने सभी देश वासियों को अंदर से झकझोर दिया हैं क्योंकि इस हमले में एक नहीं बल्कि हमारे देश के 45 जवान शहीद हो गए हैं| ऐसे में सवाला उठता हैं कि आखिर इतनी कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद इस तरह के आत्मघाती हमले कैसे हो सकते हैं|
इस आत्मघाती हमले पर देश के प्रधानमंत्री ने कड़ा रुख अख़्तियार किया हैं और उन्होने इस आत्मघाती हमले के पीछे ताकतों को चेतावनी दी हैं कि जो भी इस हमले के पीछे हैं उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी और उन्हें किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा| इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि मैं पुलवामा हमले में शहीद अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि देता हूँ| इसके आगे उन्होने कहाँ कि हमारे सुरक्षा बलो को पूरी स्वतंत्रा दी गयी हैं और मुझे अपने वीर जवानों पर पूरा भरोसा हैं कि इस आतंकी हमले के पीछे जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दी जाएगी और उनके साथ किसी प्रकार की कोई रियायत नहीं बरती जाएगी|
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले पर कहा कि पूरे विश्व में अलग-थलग पड़ चुका हमारा पड़ोसी देश यदि यह समझता हैं कि इस तरह के घृणित कार्य और घटिया साजिशे रच कर हमारे देश में अस्थिरता का माहौल पैदा कर सकता हैं तो यह उसकी बहुत बड़ी भूल हैं| गौरतलब हैं कि जम्मू कश्मीर में सबसे बड़े आतंकी हमले में पुलवामा के पास गुरुवार को सीआरपीएफ के 45 जवान शहीद हो गए हैं| बता दें कि हमले के वक्त 2547 जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे|
यह भी पढ़ें : पीएम नरेंद्र मोदी को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, कुछ ही घंटे बाद हुआ ऐसा
इसी दौरान जाइश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार उनके बस से टक्कर मार दी| धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और इस धमाके की गूंज लगभग 10 किलोमीटर तक सुनाई दी थी और अब इस घटना कि पूरे विश्व में निंदा की जा रही हैं| घटना के बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की समिति से बैठक की हैं और बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान को कूटनीति के स्तर से अलग-थलग किया जाएगा और इसके आगे उन्होने कहा कि पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया गया हैं|