घर पर गुलाब जल बनाने का ये है सबसे आसान तरीका, एक बार जरूर जान लें
हम बाजार से गुलाब जल खरीद कर लाते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं| दरअसल बाजार में गुलाब जल थोड़े महंगे मिलते हैं इसलिए हम इसका इस्तेमाल काफी कम मात्रा में करते हैं ताकि वह जल्दी खत्म ना हो जाए| हम गुलाब जल का इस्तेमाल फेशपैक बनाने, मेकअप को उतारने और चेहरे को फ्रेश करने के लिए करते हैं| इसके अलावा हम नहाने के पानी में गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं| ऐसे में आज हम आपको गुलाब जल घर पर कैसे बनाए, आपको इसके बारे में बताने वाले हैं|
बता दें कि हर किसी के बगीचे में गुलाब के फूल लगे होते हैं क्योंकि यह देखने में खूबसूरत तो होते ही हैं साथ में एक बहुत अच्छी खुशबू भी देते हैं जो हमारे आस-पास के वातावरण को महकाएँ रखता हैं और इसके कारण हमारा दिन बहुत अच्छा गुजरता हैं| हालांकि ये खिलाने के कुछ ही दिनों बाद सुख जाते हैं, ऐसे में आप इन फूलों का इस्तेमाल आपने ब्यूटी के लिए कर सकती हैं और अपने फेश को गुलाब की तरह चमका सकती हैं|
गुलाब जल बनाने की विधि
गुलाब जल बनाने के लिए सबसे पहले 15 से 20 गुलाब के फूल लीजिये और गुलाब के फूल से उसकी पत्तियाँ अलग कर ले यानि की गुलाब के डंठल को अलग कर ले| अब एक भगौने में थोड़ा सा पानी गैस पर चढ़ा दे और फिर इसके अंदर गुलाब की पत्तियों को डालकर उबलने दे| आप इन पत्तियों को धीमें आंच पर ही उबाले| जब आप पत्तियों को उबालेंगे तो वो सफ़ेद होने लगेंगी और आपका पानी गुलाबी रंग में होने लगेंगे| अब आओ एक गुलाब जल का बॉटल ले और इसके अंदर गुलाब के पत्तियों से उबाले हुये पानी को छान कर ले| आप इसे फ्रिज में स्टोर करके रख सकती हैं|
यह भी पढ़ें : बेसन में सिर्फ ये 2 चीज मिलाकर चेहरे पर लगा लें, फिर देखें मिलेगा इतना गोरा चेहरा की आंखों पर नहीं होगा यकीन
आप इसे किसी स्प्रे बॉटल में भी स्टोर करके रख सकती हैं और जब मन करे अपने फेश पर स्प्रे करके फ्रेश हो ले या फिर अपने मेकअप को उतारने के लिए भी इस गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती हैं| इसके अलावा आप अपने नहाने के पानी में डाल सकती हैं| दरअसल गुलाब जल का इस्तेमाल आप हर जगह कर सकती हैं क्योंकि यह घर पर बनाई गयी हैं जो आपके चेहरे को नुकसान नहीं पहुंचाएंगी|