चाहे कितना भी पुराना हो प्लास्टिक का मटेरियल, सिर्फ 2 मिनट में हो जाएगा एकदम नया
हर किसी के घर में प्लास्टिक की बाल्टी, टब और मग का इस्तेमाल होता हैं| ज़्यादातर बाल्टी और मग का इस्तेमाल बाथरूम में किया जाता हैं| दरअसल प्लास्टिक के चीजों का इस्तेमाल करते समय इनके ऊपर गंदगी जम जाती और वो देखने में बहुत खराब लगते हैं| इसके अलावा इनके ऊपर कई तरह के निशान पड़ जाते है जो साफ करने पर भी नहीं जाते हैं| ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे पेस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप गंदे से गंदा प्लास्टिक के बाल्टी और मग को साफ कर सकते हैं|
बेकिंग सोडा और विनेगर का पेस्ट
बाजार से 500 ग्राम व्हाइट विनेगर और 100 ग्राम बेकिंग सोडा लेकर आए| दरअसल आप इस पेस्ट को अपने जरूरत के हिसाब से तैयार करे| अब इन दोनों चीजों को एक बर्तन में रखकर अच्छे से मिला ले| लेकिन एक बात का ध्यान दे कि पेस्ट ना ज्यादा गाढ़ा और ना ही ज्यादा पतला हो, यानि पेस्ट बाल्टी में अच्छे से लग सके, उस तरह का तैयार करे| बता दे कि बेकिंग सोडा की एक खासियत होती हैं कि वो चीजों को को फुलाने का काम करती हैं और इस वजह से केक, ढोकला, बिस्किट या अन्य खाद्य पदार्थों में इसका इस्तेमाल किया जाता हैं|
बाल्टी, मग या टब की सफाई ऐसे करें
आपको अपने जिस भी गंदी प्लास्टिक के बाल्टी , मग को साफ करना हैं| उस पर स्क्रबर की सहायता से इस पेस्ट को लगाए और धीरे-धीरे रगड़े| इतना ही नहीं बाल्टी के जिस स्थान पर गंदगी ज्यादा हो वहाँ पेस्ट को और लगाकर रगड़े| इस पेस्ट को लगभग दो मिनट तक लगाकर रगड़े, अब बाल्टी को पानी से साफ कर ले|
यह भी पढ़ें : चाहे कितनी भी काली हो प्लास्टिक या स्टील की चाय छन्नी, एक मिनट में हो जाएगी साफ
इस पेस्ट को लगाकर साफ करने पर आपकी पुरानी से पुरानी बाल्टी एकदम से नई जैसे चमकने लगेगा| बता दे कि इस पेस्ट को बनाने के लिए आपको मात्र 10 रुपये ही खर्च करने पड़ेंगे और मेहनत भी नाम मात्र की करनी पड़ेगी| दरअसल प्लास्टिक के बर्तन से गंदगी हटाने में बहुत मेहनत लगती हैं लेकिन इस पेस्ट का इस्तेमाल करके आप कम मेहनत में प्लास्टिक के बर्तन की गंदगी को साफ कर सकते हैं|