खुशखबरी: अब आधार कार्ड करेगा पासपोर्ट का काम, जानें कैसे
यदि आपका मन विदेश घूमने का करता हैं तो सबसे पहले आपको पासपोर्ट बनवाना पड़ता हैं और फिर उसके बाद वीजा लेना पड़ता हैं यानि आप आसानी से विदेश यात्रा नहीं कर सकते, जैसे आप अपने देश में बिना रोक-टोक के घूमते हैं, वैसे आप विदेश में नहीं घूम सकते हैं बल्कि विदेश घूमने के लिए कुछ नियमों का पालन करना पड़ता है| लेकिन गृह मंत्रालय ने एक खुशखबरी लोगों को दी हैं, जो विदेश यात्रा करना चाहते हैं लेकिन कानूनी कागजात के बिना| दरअसल गृह मंत्रालय ने आधार कार्ड को पासपोर्ट के तौर पर काम करने की एक सूचना जारी किया हैं|
यह भी पढ़ें : खुशखबरी : सूचना प्रसारण मंत्रालय ने क्रिकेट प्रेमियों को दी बड़ी सौगात, अब इन्हे भी मिल सकेगा आईपीएल का पूरा मज़ा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गृह मंत्रालय ने अपने पड़ोसी देश नेपाल और भूटान जाने के लिए पासपोर्ट की जगह आधार कार्ड दिखाया जा सकता हैं यानि आम लोगों को पड़ोसी राज्यों में यात्रा करने के लिए अब आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी| अब आपका आधार कार्ड पासपोर्ट का काम करेगा| हालांकि यह सुविधा सभी लोगों के लिए नहीं हैं बल्कि यह सुविधा 15 साल से कम और 65 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को ही मिलेगी|
गृह मंत्रालय ने आधार कार्ड को लीगल ट्रेवल डॉक्यूमेंट की तरह इस्तेमाल करने के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया हैं| बता दें कि नेपाल और भूटान जाने वाले भारतीय नागरिकों के पास पासपोर्ट या फिर भारत सरकार द्वारा जारी कोई आईडी हैं तो उन्हें वीजा की जरूरत नहीं पड़ेगी यानि आप आसानी से अपने पड़ोसी देश की यात्रा कर सकेंगे|
बता दें कि इस समय भारत सरकार अपने पड़ोसी देश नेपाल और भूटान सरकार के बीच मित्रता के हाथ बढ़ा रहा हैं| वहीं भारत सरकार ने अपने पड़ोसी देश की आर्थिक मदद भी कर रहा हैं| दरअसल कुछ ही दिनों पहले नेपाल के प्रधानमंत्री भारत की यात्रा पर आए थे| तभी दोनों देशो के बीच कई मुद्दो को लेकर बातचीत हुयी थी| दरअसल भारत सरकार अपने पड़ोसी देशो से मित्रता पूर्वक व्यवहार करना चाहता हैं|