अपने पिता कादर खान के जाने के बाद उनके बेटे ने बयां किया बॉलीवुड का यह गंदा सच
हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार कादर खान का निधन हो गया और पिता के निधन के कुछ ही दिनों बाद उनके बेटे ने बॉलीवुड के गंदे सच के बारे में सबकुछ बयां किया| दरअसल कादर खान अपने तीनों बेटों के साथ कनाडा में रह रहे थे लेकिन कनाडा में बस जाने के कारण फिल्म बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उनकी उपेक्षा कि जिसके कारण उन्होने कभी भी नाराजगी नहीं जताई लेकिन उनके बेटे सरफराज का दर्द उनकी जुबां से निकल आया और उन्होने कहा कि ‘ भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का यही तरीका बन गया हैं, यह कई कैंपो और वफ़ादारों में बट गया हैं| जो लोग बाहरी होने की सोच रखते हैं वो किसी कि सहायता नहीं कर सकते हैं|
यह भी पढ़ें : कादर खान के जाने के बाद देखें उनकी कुछ रेयर तस्वीरें, आज से पहले एक भी नहीं देखी होगी आपने
सरफराज ने बताया कि उनके पिता ने कहा था कि ‘किसी से उम्मीद मत करो, हम जिस काम के लिए बड़े हुये हैं और जीवन में जिस चीज की जरूरत हैं उसके लिए काम करो और बदले में किसी चीज की उम्मीद ना करो| इसके अलावा सरफराज ने कहा कि उन्हें इस बात का सबसे ज्यादा दुख हुआ जब उनके अब्बा का इंतकाल हुआ और बॉलीवुड के बहुत से लोगों ने उन्हें कनाडा में एक फोन तक नहीं किया| इतना ही नहीं उन्होने कहाँ कि फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो मेरे अब्बा के बहुत करीब थे|
कादर खान के बेटे ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे शख्स हैं जिन्हें उनके अब्बा बहुत पसंद करते थे और वो बच्चन साहब थे और वो उनको बहुत याद भी करते थे| सरफराज ने बताया कि मैं यह चाहता हूँ कि बच्चन साहब को यह बात पता चले कि उनके पिता उन्हें अपने अंतिम समय तक उन्हीं के बारे में बात किया करते थे|
इसके अलावा सरफराज ने बॉलीवुड स्टार गोविंदा के बारे में भी बताया कि गोविंदा उनके पिता को, अपने पिता समान मानते थे लेकिन जब उनके पिता बीमार थे तब गोविंदा ने अपने पिता समान व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में कितनी बार पूछा और उन्होने उनके निधन के बाद भी फोन करने की जहमत उठाई| इस तरह का व्यवहार हमारे फिल्म इंडस्ट्री का ढर्रा सा बन गया हैं|