सफला एकादशी : श्रीहरि के व्रत से शुरू करें नया साल, इन विशेष बातों का रखें ध्यान मिलेगी सफलता
नए साल 2019 का प्रारम्भ पावन तिथि एकादशी से हो रही हैं और यह एकादशी भगवान को समर्पित हैं| इतना ही नहीं यह एकादशी भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के लिए विशेष महत्व रखता हैं| बता दें कि पौष माह में कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन किया जाने वाला यह व्रत आपके जीवन में सफलताओं और मनोकामनाओं का द्वार खोल देता हैं| ऐसे में यदि आप भी अपनी मनोकामना पूरा करना चाहता हैं तो इस एकादशी का व्रत अवश्य रखे|
यह भी पढ़ें : 1 जनवरी को तुलसी के पौधे पर बांध दे ये धागा, इच्छा पूरी होने से कोई नहीं रोक सकता
सफल होगी साधना
इस एकादशी को सफला एकादशी भी कहा जाता हैं और इसके पूजनीय भगवान विष्णु हैं| शास्त्रो के मुताबिक जो व्यक्ति इस दिन का व्रत और रात्रि जागरण करते हैं उसे सालों की तपस्या का फल मिलता हैं| इतना ही नहीं यदि उनके भक्त सच्चे मन से इस व्रत को करते हैं तो उनकी सभी मनोकामना भगवान विष्णु पूरी करते हैं और उसके जीवन में आने वाली सभी परेशानियों को दूर करते हैं|
सफला एकादशी की कथा
पद्म पुराण की कथा के मुताबिक महिष्मान नाम का एक राजा था| राजा के ज्येष्ठ पुत्र का नाम लुम्पक था जो पाप के कर्मों में हमेशा लगा रहता था| उसके इस कार्यों से राजा परेशान होकर महल से उसे निकाल देते हैं| पिता के निकाले जाने के बाद लुम्पक जंगलों में चला गया| एक बार लुम्पक पौष कृष्ण दशमी की रात में अधिक ठंड के कारण सो ना सका और सुबह होते-होते वह बेहोश हो गया| लेकिन जब होश आया तो वह फल इकठठा करने लगा|
सूर्यास्त होने पर लुम्पक स्वयं की किस्मत को कोसने लगा और स्वयं को कोसते हुये भगवान को भी याद करने लगा| इतना ही नहीं एकादशी के दिन वह ठंड और अपनी किस्मत को कोसते हुये सो ना सका| इस तरह अनजाने में ही लुम्पक से सफला एकादशी का व्रत पूरा हो गया और इस व्रत के प्रभाव से लुम्पक सुधर गया| बेटे के सुधर जाने पर राजा ने अपना सारा राज-पाठ लुम्पक को सौंप कर खुद तपस्या के लिए चले गए| इसके बाद लुम्पक ने कई सालों तक राज्य किया और जब उसे मृत्यु प्राप्त हुयी तब वह विष्णु लोक को प्राप्त हुआ|
व्रत करने में असमर्थ हैं तो
यदि आप किसी बीमारी से पीड़ित है या फिर कोई अन्य कारण से आप यह व्रत नहीं कर पा रहे हैं तो इस दिन भगवान विष्णु की पूजा विधि-विधान से करे| अपने दैनिक कार्य को करते हुए भगवान विष्णु का ध्यान करे। इसके साथ ही एकादशी वाले दिन चावल से बना भोजन, लहसुन, प्याज, मांस, मदिरा इत्यादि तामसिक भोजन का सेवन ना करे|