इन उपायों को अपनाकर आप भी दूर कर सकते हैं अपने सिजेरियन ऑपरेशन का निशान
पहले के समय ऐसा था की जब भी कोई महिला शिशु को जन्म देती थी तो ज्यादातर जो डिलीवरी हुआ करती थी वो निश्चित रुप से नॉर्मल ही हुआ करती थी क्योंकि टेक्नोलॉजी की कमी थी और इसीलिए उस समय ऑपरेशन वगैरा नहीं हुआ करता था। परंतु आज के समय में ऑपरेशन से डिलीवरी होना आम बात हो गयी है, लेकिन इसके कुछ दुष्प्रभाव भी है जैसे
अक्सर ऐसा होता है जब ऑपरेशन से डिलीवरी होती है तो पेट पर कई बार उसके निशान रह जाते हैं, जिसकी वजह से हम कोई भी सेक्सी या हॉट ड्रेस पहनते है तो वह बेकार लगती है और हम उस निशान की वजह से अपने मनपसंद के कपड़े नहीं पहन पाते हैं।
तो आज हम आपको बताएंगे कि सिजेरियन ऑपरेशन से बने निशान से कैसे छुटकारा पा सकते है
नींबू
पहले आपको एक कटोरी में नींबू का रस निकालना है और फिर उसमे थोड़ा सा शहद मिला ले और अच्छे से इस पेस्ट को मिला ले और फिर इस पेस्ट को अपने सी-सेक्शन के निशान पर अच्छे से लगाएं, और जब ये अच्छे से सुख जाये तो इसे पानी से धो दे, इसके नियमित इस्तेमाल से आपका निशान धीरे धीरे हल्का पड़ने लगेगा, क्योंकि नींबू में भरपूर मात्रा में सिट्रिक एसिड मौजूद होता है जो दाग को गायब करने का काम करता है और शहद स्किन को साफ कर उसमें नमी प्रदान करता है।
नारियल का तेल
दुसरे उपाय के लिए आपको नारियल के तेल और जैतून के तेल को मिलाकर अपने सी-सेक्सन के निशान पर हलके हाथों से मालिश करना है और, ऐसा नियमित रूप से करने पर इस जगह पर रक्त का बहाव तेज हो जायेगा और निशान भी हल्के हो जायेंगे।
एलोवेरा जेल
इसके अलावा आप एलोवेरा का इस्तेमाल भी कर सकते है क्योंकि एलोवेरा भी सिजेरियन के निशान को दूर करने में काफी कारगर साबित हो सकता है इसके लिए आपको एक दिन में 2 बार एलोवेरा जैल को सी सेक्शन के निशान पर लगाना है इससे जल्द ही आपके ऑपरेशन का निशान लाइट हो जाएगा और उसमें होंने वाली जलन में भी काफी हद तक आराम मिलेगा।
सेब का सिरका
निशान को हटाने के लिए आपको थोड़ा सा सेब का सिरका लेना है और इसे पानी में अच्छे से घोल ले और कम से कम 20 मिनट तक इस निशान पर लगा रहने दे इसके बाद गर्म पानी धो ले इससे आपको इस निशान से जरुर निजत मिलेगी।