नया साल के पहले माह में ही लगने वाला खतरनाक सूर्य ग्रहण, गर्भवती महिलाएं विशेषकर रहें सावधान
ग्रहण जब-जब लगते हैं, तब-तब सभी राशियों पर कुछ ना कुछ प्रभाव ज़रूर पड़ता है| भले ही वो प्रभाव सकारात्मक हो या फिर नकारात्मक। दरअसल इस बार साल 2019 की शुरूआत में ही सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। बता दें कि साल 2019 के शुरूआत के बाद पहले ही महीने के पहले हफ्ते में साल का पहला सूर्यग्रहण लगेगा| इस साल का पहला सूर्यग्रहण 5 जनवरी की आधी रात से ही शुरू हो जाएगा जो 6 जनवरी दिन तक रहेगा यानि साल का पहला ग्रहण 5-6 जनवरी 2019 को लगने जा रहा है। इतना ही नहीं ये सूर्यग्रहण पौष महीने की कृष्ण शनैश्चरी अमावस्या के दिन लगने जा रहा है। ऐसे में इसका महत्व और भी बढ़ जाएगा।
शनैश्चरी अमावस्या के दिन ग्रहण होने के कारण इस दिन दान-पुण्य, पाठ, मंत्र एवं स्तोत्र-पाठ, मंत्र सिद्धि, तीर्थस्नान, ध्यान, हवन आदि का महत्व और भी बढ़ जाता है| इसलिए आप इस दिन सूर्यास्त से पहले दान देने योग्य वस्तुओं को इक्ठ्ठा कर ग्रहण समाप्त होने के बाद ज़रूररत मंद लोगों को दान करे| हालांकि यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा लेकिन इसका प्रभाव लोगों के ऊपर जरूर देखने को मिलेगा| बता दें कि इस साल कुल पाँच ग्रहण यानि तीन सूर्यग्रहण और 2 चंद्रग्रहण लगेगा|
यह भी पढ़ें : A, K, M, S, R, N, G, V और Y नाम वाले जरुर पढ़ लें यह खबर, जानें उनके लिए कैसा रहेगा साल 2019
दरअसल साल के पहले लगने वाले सूर्यग्रहण से गर्भवती महिलाओं को बचने की जरूरत हैं| ऐसे में गर्भवती महिलाएं इस दिन लोहे से बनी वस्तुओं का ना छूए और धार वाली वस्तुओं का इस्तेमाल ना करे| इतना ही नहीं सूर्यग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं सोये नहीं बल्कि मंत्र उच्चारण करे|
इस दिन माँ लक्ष्मी की पुजा करे| इसके अलावा गर्भवती महिलाएं पीपल के वृक्ष की पुजा-अर्चना करे| सूर्यग्रहण वाले दिन आप सात प्रकार के अनाज पीपल के पेड़ को चढ़ाएँ| इसके अलावा आप पीपल के वृक्ष के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाए और सफ़ेद सूत लपेटते हुये सात बार परिक्रमा करे और आप पीपल को दूध और मीठा भी चढ़ाएँ|