चेंजिंग रूम में दो तरह के दर्पण वाले शीशे को इस तरह से लगाएं पता
आजकल चेंजिंग रूम में कैमरे छिपे होने की बहुत सारे खबरे सुनने को मिल रही हैं| ऐसे में यदि आप भी कपड़े खरीदते हुये चेंजिंग रूम का इस्तेमाल करती हैं तो फिर आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि जिस चेंजिंग रूम में आप कपड़े चेंज कर रही हैं उसमें कहीं कैमरा छिपा तो नहीं हैं| इस बात का पता करने के लिए आप दो तरह के दर्पण के बारे में जान ले क्योंकि ज़्यादातर कैमरे दर्पण के पीछे ही लगे होते हैं| तो आइए हम आपको बताते हैं कि इस बात का आप पता कैसे करेंगी|
यह भी पढ़ें : अगर पता हो जाएंगे ये 3 अधिकार तो, कभी नहीं लूट सकेगा आपको प्राइवेट अस्पताल
(1) उंगलियों से पता लगाएं
चेंजिंग रूम में दो तरह के शीशे का पता लगाने के लिए आप अपने उँगलियों से पता करे| इसके लिए आप शीशे के ऊपर अपनी उँगलियों को लगाएँ यदि शीशे और नाखून के बीच गैप आ रहा है तो यह एक साधारण शीशा है। लेकिन यदि उंगली के नाखून और शीशे के बीच कोई गैप नहीं आए तो यह दो तरह के दर्पण वाला शीशा जरूर हो सकता हैं|
(2) टॉर्च से पता लगाएं
दो तरह के शीशा पता करने के लिए आप टार्च की सहायता ले सकते हैं| इसके लिए आप मोबाइल की फ्लैश को शीशे पर मारे, यदि मोबाइल की फ्लैश शीशे से टकराकर वापस आ रही है तो यह एक साधारण शीशा है। लेकिन यदि शीशा दो दर्पण वाला होगा तो मोबाइल की फ्लैश से आपको पीछे का हिस्सा नजर आयेगा|
(3) शीशे को खटखटाये
इस तरीके में आप शीशे को खटखटाये यदि शीशे के खटखटाने पर धीमा साउंड आती है। तो यह एक साधारण शीशा है। लेकिन यदि शीशा दो दर्पण वाला हुआ तो खटखटाने पर आपको खोखली आवाज सुनाई देगी|
(4) शीशे को ध्यान से देखें
दोहरे शीशे का पता करने के लिए आप शीशे को ध्यान से देखे| दरअसल शीशे को पास से देखने पर आसानी से पता लगाया जा सकता है कि यह एक साधारण शीशा है या फिर दो दर्पण वाला शीशा है। इस तरह से आप पता कर सकती हैं कि शीशे के अंदर कहीं कैमरा छुपा तो नहीं यदि छुपा होगा तो आप इस बात को जान सकती हैं और किसी प्रकार की अनहोनी होने से बच सकती हैं|