उड़ते हुए विमान में हुआ कुछ ऐसा कि आसमान से बरसने लगी लाशें
आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको सुन कर आपकी रूह कांप जाएगी । ये घटना बेहद ही दर्दनाक है । जिस घटना के बारे में हम आपको बताने वाले हैं ये आज से 30 साल पहले की घटना है और ये स्कॉटलैंड में घटित हुई थी। इस घटना को सुनने के बाद आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ये घटना हुई कैसे और ऐसा होना सम्भव कैसे हुआ ।
आपको बता दें कि स्कॉटलैंड के किसानों ने लाशों कि बारिश होते हुए देखी है। जिस दिन ये घटना घटी उस दिन तो वहां के लोगों के लिए ये कयामत का कहर ही था। आसमान से इतनी लाशें अचानक से गिरने लगी कि समझ ही नहीं पा रहे थे वहां के लोग की आखिर हुआ क्या है । जब इस मामले के बारे में अच्छी तरह पड़ताल हुई तब सामने आया एक खौफनाक सच । तो चलिए जानते हैं कि क्या थी इसके पीछे की वजह।
यह भी पढ़ें-हवा में कुछ इस तरह से हो गया पूरा प्लेन क्रैश , जल गये 66 लोग
आसमान से गिरी थीं लाशें
ये लाशें एक प्लेन में हुई दुर्घटना की वजह से गिरी थीं जो कि क्रैश हो गया था । जानकारी के लिए बता दें कि ये प्लेन जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से लंदन को जा रही थी और उसी दौरान स्कॉटलैंड के रास्ते में जाते ही उस प्लेन में बम ब्लास्ट हो गया । बम का धमाका ऐसा हुआ कि लोगों की डेड बॉडी जमीन पर गिरने लगी और उनमें से जो लोग जिंदा थे उनकी भी जमीन पर गिरते ही मौत हो गई और वहां की जगह एकदम कब्रिस्तान की तरह हो गई।
243 पैसेंजर्स की हुई थी मौत
प्लेन दुर्घटना में 243 लोग जो की यात्रा करने वाले थे और बाकी और 11 लोगों की जान चली गई थी । सूत्रों की मानें तो जब इस दुर्घटना के बारे में अच्छी तरह पता किया गया तो मालूम चला कि ये आतंकियों का हमला था जिसमें एक छोटे बम ने विमान में 20 इंच का गड्ढा कर दिया था ।
किसानों ने देखा था वो खौफनाक मंजर
एक रिपोर्ट के अनुसार किसानों से पूछताछ करने पर पता चला कि पहले एक जोरदार धमाके की आवाज अाई और फिर उन्होंने देखा कि कुछ चीजें आसमान से जमीन पर गिर रही हैं। जब वे बाहर निकले तो पता चला कि वो चीज एक फ्लाइट कि कॉकपिट थी।