सिर्फ एक बैंगन के उपाय से तुरंत उतरेगी आपके जीवन से शनि व राहू केतु की महादशा
राहु और केतु की भूमिका एक पुलिस अधिकारी की तरह मानी जाती है जो न्याय के देवता माने जाने वाले शनि के आदेश पर कार्य करते हैं। शनि का नीला, राहु का काला और केतु का सफेद रंग माना जाता है। बता दें कि शरीर में इनके स्थान नियुक्त हैं, सिर राहु है तो केतु धड़ और यदि आपके गले सहित ऊपर सिर तक किसी भी प्रकार की गंदगी है तो आपके ऊपर राहु का प्रकोप मंडरा रहा है और यदि फेफड़ें, पेट और पैर में किसी भी प्रकार का विकार है तो आपके ऊपर केतु का प्रकोप मंडरा रहा हैं| ऐसे में यदि इन तीनों में से किसी का प्रकोप आपके ऊपर हैं तो फिर आपके जीवन में समस्याएँ उत्पन्न होने लगती हैं| ऐसे में आज हम आपको बैंगन के उपाय बताने जा रहे हैं| जिसे करके आप अपने समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं|
- यदि आप अपने कष्टो से छुटकारा पाने चाहते हैं तो मेहनत-मजदूरी करने वाले कामगारों को एक या दो बैंगन शनिवार के दिन दान करे| ऐसा करने से आपके जीवन में आ रही समस्याओं का अंत हो जाएगा और जो भी कार्य आपके रुके हुये तो वो कार्य सम्पन्न होने लगेंगे|
- यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख-शांति बनी रहे तो आप किसी भी अमावस्या को किसी काले जानवर यानि कुत्ता, बिल्ली इत्यादि को बैंगन खिला दे, ऐसा करने से आपके घर में सुख-शांति का वास होगा|
यह भी पढ़ें : एक नींबू से कटेगा खतरनाक वशीकरण, अगर लगता हैं आप किसी के वश में हैं, तो जाने संकेत
- यदि आपके कुंडली में शनि और राहू की स्थिति खराब हैं तो आप सूर्यास्त के बाद दो बैंगन ले और जो भी पीड़ित व्यक्ति हैं उसके सिर से पाँच बार उल्टी दिशा में वार ले और उस बैंगन को किसी गरीब व्यक्ति को दान कर दे|
- यदि आप काली गाय को बैंगन खिलाते हैं तो आपके घर में से सभी परेशानियाँ दूर होती हैं|
- यदि आप अपाहिजों को बैंगन खिलाते हैं या दान करते हैं तो यह आप अपने को परिवार आगजनी से बचा सकते हैं|