मात्र 251 रूपए का ऑफर लाकर जियो ने उड़ा दी सबकी नींद, अब लंबी वैलिडिटी के साथ ज्यादा डाटा
रिलायंस कंपनी टेलीकॉम कम्पनियों में सबसे उपर है। जब से मार्केट में रिलायंस जियो आया है मानो बाकी सारी टेलीकॉम कंपनियों की तो छुट्टी ही हो गई। रिलायंस जियो बीते दो सालों में काफी तेजी से आग कि तरह सभी जगह फैल गया है। देखा जाए तो आज कुछ लोग को छोड़कर बाकी सभी लोग जिओ के सिम का उपयोग करते हैं। ये सबसे ज्यादा जल्दी और ज्यादा ग्राहक बनाने वाली सबसे पहली कंपनी बन गई है।
इसने मार्केट में ऐसे अपनी जगह बनाई है जिससे कि बाकी सारी बड़ी बड़ी कंपनियां औंधें मुंह गिर गई है। जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए काफी सस्ते और शानदार ऑफर लाकर उनका दिल जीत लिया है। जब टेलीकॉम कम्पनियों में जिओ नहीं आया था तब टेलीकॉम मार्केट की हालत बहुत बुरी थी। मोबाइल यूजर्स को 1 GB डाटा के लिए 300 रु से 400 रु देने पड़ते थे।
यह भी पढ़ें-Jio ने किया एक और धमाका, शुरू की अपनी बैंकिंग सेवा मिलेंगे इतनी सारी सुविधाएं
इसके अलावा कॉलिंग के लिए अलग से तथा एसएमएस के लिए भी अलग से ,रोमिंग के लिए भी अलग से तथा डाटा के लिए अलग से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते थे। इन सब परेशानियों का एक हल जिओ ने निकाला । जिओ ने एक ही प्लान के द्वारा सारी सुविधाएं सस्ती कीमतों पर मोबाइल यूजर्स को उपलब्ध करवाई। यही कारण है कि हर दिन जिओ के ग्राहक बढ़ते चले जा रहे हैं। इतना होने के बाद अब फिर से रिलायंस जिओ कम्पनी ने टेलीकॉम मार्केट में 251 रु का एक शानदार ऑफर पेश किया है।
जिओ के इस ऑफर के जरिए ग्राहकों को हर रोज 2 GB डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है तथा इस ऑफर की वैलिडिटी भी 51 दिनों तक रहेगी। इस ऑफर में कुल मिलाकर 102 GB डाटा उपलब्ध कराई जा रही है। इसमें जितना कीमत लग रहा है उससे ज्यादा डाटा आपको उपलब्ध करवाया जा रहा है । इसी वजह से इस ऑफर काफी धूम मचाई है। लेकिन जिओ के आने से पहले बाकी की कंपनियां ग्राहकों से ज्यादा पैसे वसूल लेती थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं है , जिओ ने अपने ग्राहकों के लिए काफी सस्ते और अच्छे अच्छे सुविधा उपलब्ध करा दिए हैं।
वहीं अब बाकी की कंपनियां फिलहाल एक नया नियम निकाली हुई हैं कि वे अपने ग्राहकों को इनकमिंग सुविधा भी मुफ्त में नहीं देंगी। इसका सीधा अर्थ यही है कि जिओ ही एकमात्र ऐसी कंपनी रह गई है जो अपने ग्राहकों को इनकमिंग के साथ साथ आउटगोइंग की सुविधा भी मुफ्त में उपलब्ध करा रही है।