ये लड़की चुनी गई मिस वर्ल्ड 2018, मानुषी ने ताज पहनाकर दी ढ़ेरों बधाईयां
भारत के पड़ोसी देश चीन में स्थित सान्या में मिस वर्ल्ड 2018 की प्रतियोगिता चल रही थी ,चल रहे इस प्रतियोगिता का परिणाम बीते शनिवार को आ गया है। इसमें कई देशों और विदेशों से प्रतियोगी शामिल हुई थीं। भारत के तमिलनाडु राज्य से इस प्रतियोगिता में अनुकृति वास ने भी हिस्सा लिया था और वे टॉप 30 में भी आ चुकी थी लेकिन अफसोस की बात ये है कि वे फिर टॉप 12 तक नहीं पहुंच सकी।
भारत के अतिरिक्त टॉप 30 में चिली ,फ्रांस ,बांग्लादेश , जापान , मलेशिया ,मॉरिशस , मैक्सिको ,नेपाल , न्यूजीलैंड ,सिंगापुर , थाईलैंड , युगांडा ,अमेरिका , वेनेजुएला और वियतनाम से इस प्रतियोगिता में प्रतियोगी शामिल हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछली साल 2017 में 17 साल के बाद मिस वर्ल्ड का खिताब भारतीय मानुषी छिल्लर ने जीता था। उनसे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था।
शनिवार के दिन हुए इस मिस वर्ल्ड के चुनाव में 118 प्रतियोगियों को पीछे करने के बाद मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब मैक्सिको कि वनेसा पॉनस डी लियोन ने जीता। मिस वर्ल्ड का खिताब जीत कर लियोन ने अपने देश का नाम रौशन कर दिया। 2017 की मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने अपने हाथों से 2018 की मिस वर्ल्ड का खिताब जीत चुकी वनेसा पॉनस डी लियोन को ताज पहनाया।
यह भी पढ़ें-ये हैं वो 6 खूबसूरत लड़कियां जो रह चुकी है मिस वर्ल्ड, जानें इनमें से कौन है सबसे ज्यादा खूबसूरत
लियोन मैक्सिको की पहली महिला हैं जिन्होंने 26 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता। इनका जन्म मैक्सिको में ही मुआनाजुआटो नामक जगह पर हुआ था। इसके साथ ही लियोन ने इसी साल मई महीने में मिस मैक्सिको का खिताब जीता था। इनका कद 174 सेंटीमीटर है। लियोन इंगलिश के साथ साथ स्पेनिश भाषाओं की भी जानकार हैं।
इन्हे खाली समय में आउटडोर खेल खेलना काफी पसंद है। इसके साथ साथ ये डाइविंग ,वॉलीबॉल और पेंटिंग करना पसंद करती हैं ।लियोन ने इंटरनेशनल बिजनेस की पढ़ाई की हुई है। इसके अतिरिक्त वो मॉडलिंग भी करती हैं ।