वाराणसी के संकट मोचन मंदिर को मिली उड़ाने की धमकी, इस बार मिली 2006 से भी बड़े धमाके की चेतावनी
वाराणसी में स्थित विश्व प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गयी हैं| दरअसल संकट मोचन को बम से उड़ाने की धमकी एक चिट्ठी के माध्यम से दी गयी हैं| इस बारे में मंदिर के महंत ने बताया कि सोमवार की रात उन्हें धमकी भरा चिट्ठी मिला था| जिसमें लिखा गया था कि इस बार मार्च 2006 से भी बड़ा धमाका करेंगे| इतना ही नहीं इस चिट्ठी में यह भी लिखा था कि इस धमकी को हल्के में ना ले|
यह भी पढ़ें : अस्पताल में सुरक्षित नहीं हैं आपका नवजात, हुआ ऐसा दर्दनाक हादसा
इस धमकी भरी चिट्ठी को पढ़ कर मंदिर के महंत ने तुरंत लंका स्थित थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई| इस चिट्ठी में लिखित नाम मियां और अशोक यादव के ऊपर केस दर्ज कर पुलिस इस बात की जांच-पड़ताल में जुट गयी हैं| गौरतलब 7 मार्च 2006 को वाराणसी में अलग-अलग जगहों पर लगातार बम धमाके किए गए थे| जिसमें वाराणसी के संकट मोचन, कैंट स्टेशन और दशाश्वमेघ घाट जैसे क्षेत्र शामिल थे|
बता दें कि आतंकवादियों ने वाराणसी के भीड़-भाड़ वाले इलाके को ही बम धमाके की लिए चुना था| इस सीरियल धमाके में 18 लोगों की मौत हो गयी थी और 100 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए थे| हालांकि 2006 के धमाके के बाद वाराणसी शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी थी| खास कर मंदिर और भीड़-भाड़ इलाकों की सुरक्षा और भी सख्त कर दी गयी थी|
दरअसल वाराणसी को धार्मिक शहर माना जाता हैं और यहाँ पर कई सारे मंदिर मौजूद हैं| खास कर भगवान शिव का विश्वनाथ और हनुमान जी का संकट मोचन मंदिर पूरी दुनिया में मशहूर हैं और लोग दूर-दूर से इनके दर्शन के लिए आते हैं| ऐसे में यह धमकी भरा खत वाकई हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर सकता हैं|