प्रधानमंत्री से करनी हो ऑनलाइन शिकायत तो अपनाएं ये प्रक्रिया, हर व्यक्ति को जानना होता है जरूरी
हम जिस देश में रहते हैं वह एक लोकतांत्रिक देश है लोकतांत्रिक का अर्थ है लोगों का शासन, इसकी परिभाषा है कि यह जनता द्वारा,जनता के लिए जनता का शासन है। यह एक ऐसी व्यवस्था है जिसका संचालन लोगों या उनके द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों के द्वारा किया जाता है। भारत देश में लोगों की शिकायतों को सुनने और उनका निपटारा करने के लिए हर स्तर पर विभिन्न अधिकारियों, प्राधिकारियों आदि का चुनाव किया गया है लेकिन अधिकतर आम लोग (सामान्य नागरिक) के सभी तरफ से निराशा झेलनी पड़ती है ऐसा तभी होता है जब कोई लोक प्राधिकारी उनकी परेशानियों को नहीं सुनता है।
अब हर कोई कर सकेगा प्रधानमंत्री से बात
ऐसे में आम नागरिकों को निराशा और हताशा का सामना करना पड़ता है, लेकिन इन सब चीजों का एक उपाय है वो ये है कि आप सीधे अपने प्रधानमंत्री को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाईन अपनी परेशानियों को बता सकते हैं और इसके साथ ही आप उनको अपनी सुझाव और राय भी दे सकते हैं। आपको अपनी परेशानियां सीधे प्रधानमंत्री जी से कहानी है तो आपके लिए एक कंप्लेन नंबर भी प्रदान किया जाता है जिसके जरिए आपकी शिकायत या सुझाव को जल्दी सुना जा सके।
ये भी पढ़े बड़ी खबर: मोदी सरकार ने सिम कार्ड को लेकर की घोषणा, 20 अगस्त के बाद बंद हो जाएंगे सिम
इसकी सबसे बड़ी बात तो ये है कि इसकी सुनवाई भी जल्दी ही हो जाती है, इसके लिए आपको कुछ प्रक्रियाएं अपनानी होंगी। सबसे पहले आपको अपने लैपटॉप या फोन में ब्राउजर ओपन करना होगा। इसके बाद उस पर आपको पीएम इंडिया लिख कर सर्च कर प्रधानमंत्री भारत सरकार की वेबसाइट ओपन कर लेनी होगी, फिर आप वहां राईट साइड में जाकर अपनी भाषा चुननी है।
नीचे आने के बाद आपको दो ऑप्शन्स दिखेंगे जहां पर एक में आप अपने सुझाव या राय सबमिट कर पाएंगे और वहीं दूसरे ऑप्शन्स से प्रधानमंत्री को लिखे कॉलम में आप अपनी शिकायत लिख सकते हैं। इसपर आपको एक फार्म का प्रारूप ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपनी डिटेल्स और शिकायत लिख कर भेज देनी है, सबमिट कर लें। उसके बाद अपने फोन पर एक नंबर आ जाएगा जो कि कंप्लेन नंबर होगा।