निधन के बाद रिलीज होने जा रही है श्रीदेवी की ये आखिरी फिल्म, नहीं ली फिल्म की फीस
श्रीदेवी बॉलीवुड फिल्म की पहली फीमेल सुपरस्टार हैं। लेकिन अब वो हमारे बीच नहीं रही। इनका जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु स्थित शिवकाशी में हुआ था। इनके बचपन का नाम श्री अम्मा यंगेर था।बॉलीवुड में श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ डांसर्स में से एक माना जाता है।
श्रीदेवी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो 90 के दशक में प्रती फिल्म लगभग 1 करोड़ रु लिया करती थीं। इसी साल इनकी मृत्यु दुबई में हृदय गति रुक जाने के वजह से आकस्मिक ही हो गई। इनको 2013 में पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था। इसी साल 24 फरवरी को इनका देहांत हो गया। ये अपने पति के भांजे मोहित मारवाह की शादी में दुबइ गईं थीं वहीं इनकी तबीयत खराब हो गई थी।
यह भी पढ़ें-फिल्म पीके में भगवान शिव की भुमिका निभाने वाला कौन है ये कलाकार, जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
इनके पति बोनी कपूर के छोटे भाई और फिल्म अभिनेता संजय कपूर ने ये जानकारी देते हुए बताया कि ये घटना रात के 11 -11:30 के बीच की है।हमारे देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इनकी मृत्यु पर शोक जताते हुए कहा कि “सुप्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी के असामयिक मृत्यु के वजह से काफी दुखी हूं।
वह फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी कलाकार थीं जिनके लंबे कैरियर में विविध और यादगार भूमिकाएं शामिल हैं।इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग की थी जो की उनकी मृत्यु के बाद रिलीज होने जा रही है।इस फिल्म का नाम है जीरो ,21 दिसंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में लग जाएगी ।
इस फिल्म में श्रीदेवी आखिरी बार अभिनय करती दर्शकों को नजर आएंगी।इस फिल्म में उन्होंने कैमियो रोल किया है और इसके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली। इस फिल्म में शाहरुख खान,अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगे।सभी को श्रीदेवी की आने वाली इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।इस फिल्म के जरिए महान महान अभिनेत्री एक बार फिर से पर्दे पर सबके सामने नजर आएंगी।