चाँदी के बर्तन और जेवर साफ करने के लिए अपनाए ये अनोखे उपाय
चाँदी के बर्तन या फिर जेवर इस्तेमाल और पहनते-पहनते काले पड़ जाते हैं| ऐसे में वो देखने में बहुत पुराने और गंदे लगते हैं| इसलिए आज हम आपको चाँदी के बर्तन या फिर चाँदी के जेवर को कैसे साफ करके एकदम नए जैसे बनाने के उपाय के बारे में आपको बताने वाले हैं|
यह भी पढ़ें : अगर आपकी जीभ के ऊपर भी सफेद परत जमी है, तो इस खबर को एक बार जरुर पढ़ें
दरअसल चाँदी के जेवर हम सुनार के यहाँ देकर साफ करवा सकते हैं लेकिन अचानक से हमे कहीं जाना पड़ जाए और आपके जेवर साफ ना हो तो फिर समस्या खड़ी हो जाती हैं क्योंकि सुनार आपके जेवर तुरंत साफ करके देगा नहीं और ऐसे में आप आप इस उपाय को अपने घर पर ही करके जेवर साफ कर सकती हैं|
चाँदी के जेवरो में मीना लगा हुआ होता हैं और इसे साफ करने के लिए आप एक बर्तन में पानी डाले और जेवर को भी खौलते हुये पानी में डाल दे| कुछ समय बाद पानी जब हल्का ठंडा रह जाए तो जेवर को टूथब्रश की सहायता से साफ कर ले| दरअसल जब सुनार चांदी के जेवर को तेज आंच पर गरम करके साफ करते हैं और ऐसा करने से आपके जेवर कमजोर पड़ जाते हैं|
इसके लिए आपको एक बर्तन में पानी उबालना हैं और उबलते हुये पानी में एक चम्मच डिटर्जेंट पावडर डाल देना हैं| इसके बाद इस खौलते पानी में आप अपने चाँदी के जेवर डाल दीजिये| इसके बाद आप इसे गैस से नीचे उतार दे जब पानी हल्का ठंडा हो जाए तो चाँदी के जेवर को टूथब्रश की सहायता से साफ कर ले| चाँदी के बर्तन को भी साफ करने के लिए भी यहीं प्रक्रिया अपनाए|