पूजा घर में भूल से भी न होने दें ये 1 गलती, पूरा परिवार बिखर जाएगा, उतर जाएगा मौत के घाट
हिन्दू धर्म को मानने वाले लोगों के घर में एक मंदिर जरूर होता हैं क्योंकि घर के मंदिर का बहुत महत्व होता हैं लेकिन घर में मंदिर बनवाते समय यदि कुछ बातों का ध्यान ना दिया जाए तो घर मे नकारात्मक शक्ति का बसेरा हो जाता हैं और घर की सुख-शांति भंग हो जाती हैं| इसलिए घर का मंदिर बनवाते समय कुछ बातों का खास ध्यान दें ताकि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास हो|
यह भी पढ़ें : 27 साल बाद करवाचौथ पर बना “अमर सुहाग” का ये संयोग, 2 झाड़ू की सींक से करें ये उपाय
(1) घर के मंदिर में सिर्फ एक ही भगवान की तस्वीर रखे यानि एक ही भगवान के दो-दो तस्वीर ना रखे|
(2) वास्तु के अनुसार घर के मंदिर में यानी की पुजा घर में भगवान के अलावा किसी गुरु या पूर्वज की तस्वीर नहीं लगाना चाहिए|
(3) जिस घर में मंदिर सीढ़ियों के नीचे बना होता हैं तो उस घर में गरीबी अपना वास बना लेती हैं| ऐसे घर में लड़ाई-झगड़े होते हैं और उस घर में भगवान की भी बसेरा नहीं रहता हैं|
(4) पुजा घर को कभी भी दक्षिण दिशा को ओर ना बनवाए क्योंकि इस दिशा में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव ज्यादा रहता हैं|
(5) पूर्वजों की तस्वीरों को हमेशा दक्षिण दिशा की ओर लगाना चाहिए क्योंकि यह दिशा इनकी तस्वीर लगाने के लिए उत्तम माना जाता हैं|
(6) जिस घर में भगवान को दीवार से सटा कर लगाया जाता हैं तो उस घर में सकारात्मक ऊर्जा की हानी होती हैं, ऐसे में बीमारियाँ आपके घर में वास बना लेती हैं इसलिए कभी भी पुजा घर में भगवान की तस्वीर या मूर्ति दीवार से सटकर नही रखें।
(7) पुजा घर के ऊपर कभी भी कोई सामान ना रखे|
(8) कभी भी पुजा घर को अपने बेडरूम में ना बनवाएँ|
(9) घर के मंदिर में कचरा यानि कई दिनों के फूल, अगरबत्ती इत्यादि सामानों को नहीं रखना चाहिए|
(10) घर के मंदिर का रंग घर के रंग से अलग होना चाहिए और मंदिर का रंग कभी भी काली, सफ़ेद या नीली ना हो|