UPPSC ने दो हजार से ज्यादा पदों के लिए मंगाया आवेदन, आखरी तिथि से पहले कर लें अप्लाई
आज हम आपको UPPSC के बारे में बताने वाले है। सबसे पहले हम आपको बताते है कि UPPSC है क्या, UPPSC का पूरा नाम उत्तर प्रदेश पब्लीक सर्विस कमीशन है। UPPSC के आवेदन करने के लिए तय आयु सीमा 21 साल से 40 साल न्यूनतम और अधिकतम आयु होना आवश्यक है, इसमें कई सारे पदों के लिए वैकेंसी आई हुई है। एलोपैथिक मेडिकल ऑफिसर (ग्रैड1) और और अन्य के लिए 2,437 रिक्त पदों की संख्या बताई जा रही है।
जो भी इस पदों के लिए इच्छुक है वो UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते है। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in है इस पर ही जाकर आप ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते है।
पद का विवरण :
UPPSC ने कुल 2437 खाली पदों को पेश किया है जेनेरल कैटेगरी के उम्मीदवार के लिए कुछ 1178 पदों की संख्या है। O.B.C अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 635 पद है। SC (अनुसूचित जाति) के लिए कुछ पद 494 है। ST(अनुसूचित जनजाति वर्ग) के उम्मीदवार के लिए कुल पदों की संख्या 47 है। ये लोग आवेदन कर सकते है। शैक्षणीक क्राइटेरिया में आवेदन करने ले लिए उम्मीदवारों को इंडियन मेडीसिन काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त किये हुए यूनिवर्सिटी से MBBS की डिग्री प्राप्त करना होगा।
ये भी पढ़े :- यूपी में जल्द ही निकालने वाली लेखपाल पद की भर्ती, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया
सबसे पहले उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायगी जो किसी स्पेशल सब्जेक्ट में स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा मेडिकल या हेल्थ साइंसेज में किए है। और उन उम्मीदवारों को भी जिनको राष्ट्रिय क्रेडिट कोर का “बी” प्रमाण-पत्र प्राप्त किया हो तथा मिनिमम दो वर्षो तक क्षेत्रीय सेना में सेवा करने का एक्सपीरियंस हो।
UPSSC के द्वारा कई विभागों में भी इन्वाइट किया गया है जैसे चिकित्सा, शिक्षा, मुजल, राज्य योजना, न्याय विभाग और कमीशन के अन्य विभाग। इसकी तैयारी अगर अच्छे से करते है तो काफी ज्यादा समय नहीं लगेगा। आप ग्रुप डिस्कशन के जरिए करंट अफेयर्स की बहुत अच्छी तैयारी कर सकते है। आपको ऑनलइन भी पढ़ाई के मैटेरियल्स मील जाएंगे।