आइए जानें, भारत के 5 सबसे सस्ते बाजार के बारे में जहाँ कपड़े मिलते है बेहद ही ज्यादा सस्ते
किसी भी फेस्टिवल पर लोग खरीदारी करने का काफी शौक रखते है और चाहते है की कपड़े कुछ सस्ते मिल जाते तो काफी अच्छा होता। आज हम आपकी इस परेशानी को चुटकियो में खत्म करने के लिए आपकी मदद कर देते है कपड़े खरीदने के लिए सस्ते बाजार के बारे में जानकारी देकर। जैसे की हम सभी जानते हैं अभी दीवाली का त्यौहार आ रहा है ऐसे में लोगो ने कपड़ों की ख़रीदारी की एक लम्बी लिस्ट बना ली होगी। तो आज हम आपको ऐसे मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे है जहां से आपको अच्छी क़्वालिटी के साथ-साथ सस्ते और किफायती प्राइज में कपड़े मिल जाएंगे।
करोल बाग, नई दिल्ली
करोल बाग खरीदारों के लिए एक बहुत ही अच्छी जगह साबित हुई है, यहाँ लगभग सारी वस्तुएँ मिल जाती है जो आपके उपयोग की है। करोल बाग में ही गफ्फार मार्केट, अजमल खां रोड, आर्थ समाज रोड और बैंक स्ट्रीट मार्केट है। इस मार्केट में आपको सस्ती से सस्ती और अच्छी क़्वालिटी के कपड़े मिल जाएगे। यहां आपको ब्रांडेड कपड़ो से साथ-साथ सभी तरह के कपड़े तथा जुते-चप्पल भी आसानी से मिल जाते है।
ये भी पढ़े :- भारत का सबसे सस्ता बाजार, जहां आप किलो के भाव से खरीद सकते हैं कपड़े
सरोजनी नगर, नई दिल्ली
नई दिल्ली स्थित सरोजनी नगर में देशभर से लोग ख़रीदारी करने आते हैं क्योंकि यहाँ आपको बहुत ही कम कीमत पर कपड़े मिल जाएगे, इस मार्केट में सबसे ज्यादा वेस्टर्न कपड़े मिलते है।
सदर बाजार, नई दिल्ली
ये बाजार होलसेल्स मार्केट के लिए फेमस है। ये एशिया के सबसे बड़े होलसेलर मार्केटों में से एक है, यहां ब्रांडेड कपड़े भी आपको 50% की छूट पर मिल जाते है।
जौहरी बाजार, जयपुर
जयपुर का जौहरी बाजार राजस्थान का फेमस बाजार है। यहां आपको ऐसी चीज़ें खरीदने पर मिल जाएगी जैसा आपको दुनिया में कही नहीं मिल पायेगा। यहां महंगे-से-महंगे सामान भी कम कीमत पर खरीद सकते है जैसे राजस्थानी कपड़े, जुतिया, आट्रिफिशियल ज्वेलरी, कुंदन ज्वेलरी आदि।
कश्मीरी गेट
कश्मीरी गेट, नई दिल्ली में ही है। यहां भी ब्रांडेड कपड़े, शूज काफी कम दाम में मिल जाते है। यहां लड़को के लिए बहुत ही अच्छे कपड़े मिलते है।