Viral

राहत : अब घर बैठे मात्र रुपये 350 में बनवाइए ड्राइविंग लाइसेंस, यहाँ पढ़ें पूरी प्रक्रिया

राहत : अब घर बैठे मात्र रुपये 350 में बनवाइए ड्राइविंग लाइसेंस, यहाँ पढ़ें पूरी प्रक्रिया

आज के समय में सबके पास अपनी कार या बाइक होना बेहद ही जरुरी हो गया है क्योंकि बढ़ती आबादी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग सभी लोग नहीं कर सकते है और लोग खुद की गाड़ी में ज्यादा सहज होते है। ऐसे में अपनी गाड़ी खरीदते है लेकिन खरीद लेने से ही कुछ नहीं होगा गाड़ी चलाने के लिए सरकार से लइसेंस लेनी पड़ती है। तो आज हम बतायेंगे आपको की आप कैसे अपना समय बचाते हुए ड्राइविंग लइसेंस बनवा सकते है।

राहत : अब घर बैठे मात्र रुपये 350 में बनवाइए ड्राइविंग लाइसेंस, यहाँ पढ़ें पूरी प्रक्रिया

सरकार ने एक नई योजना बनाई है जिसके तहत अब हम सभी घर बैठे या कहीं से भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते है। सरकार ने सारथी नाम से एक नई सेवा शुरु की है। इस सेवा के जरिए देश में सभी RTO Office को ऑनलाइन करके एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ दिया है।  पहली बार Driving License बनवाने के लिए सबसे पहले Driving Test देना होगा वो भी RTO Office जा कर। अब बताते है” की कैसे आवेदन करे और इसमें खर्च कितना लगेगा।

यह भी पढ़ें : रिटायरमेंट के लिए किस उम्र में सेविंग करना होता है सबसे बेहतर, यहाँ पढ़ें

अगर आप नौकरी करते है या कोई और आम करते है या फिर किसी और शहर में रहते है तो भी आप अपने शहर को RTO Office में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

राहत : अब घर बैठे मात्र रुपये 350 में बनवाइए ड्राइविंग लाइसेंस, यहाँ पढ़ें पूरी प्रक्रिया

इस तरह कर सकते है आवेदन :

सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in/ पर लॉगिन करना है फिर उसके बाद Driving License पर click करना है। उसके बाद आपको अपने राज्य की जानकारी देनी है उसके बाद वहाँ एक नई विंडो Open होगा. इस विंडो पर जाने के बाद आपको बाई साइड में Driving License के सभी option मिलेंगे। यहाँ पर आप choose कर सकते है।  जो आपको करना है जैसे ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्युअल और डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाना हो तो, आपको अपनी 10+2 की Marksheet और आधार कार्ड की जरूरत होगी।

इतनी देनी होगी फीस :

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 350 रू० फीस  है। फीस ऑनलाइन जमा कर सकते है। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद RTO Office से एक मैसेज आएगा। जो Date आपको दिया जायेगा उसी पर Test देने आपको जाना होगा। 15 दिन बाद Driving License आपके पते पर पहुंच जायगा, अगर Test में Fail हुए तो फिर से पूरी प्रक्रिया करनी होगी।

( हमसे जुड़े रहने के लिए आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं )

Youth Trend

YouthTrend is a Trending Hindi Web Portal in India and Continuously Growing Day by Day with support of all our Genuine Readers. You can Follow us on Various Social Platforms for Latest News of Different Segments in Hindi.