Royal Enfield, Suzuki और Hero दिवाली पर लॉन्च करने जा रही है ये 4 खास गाडियाँ
दीवाली में बहुत सारे लोग नई-नई चीजे खरीदते ही है जैसे ज्वेलरी, घर का सामान और स्कूटर, मोटर-साईकिल भी लेते है। अगर आप भी सोच रहे है नई बाइक या मोटर-साईकिल लेने की तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। मार्केट में दिवाली के अवसर पर कई नए स्कूटर और बाइक के विकल्प मिलने वाले है। कई सारी कंपनिया इस दिवाली नई गाड़ियों को लॉन्च करने की सोच है जिससे ग्राहकों को लालच देकर अधिक से अधिक गाड़िया बेच सके।
दिवाली के इस मौके पर रॉयल एनफील्ड अपनी दो नई-नई मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी और सुजुकी भी अपनी नई एडवेंचर बाइक को इस दिवाली के फेस्टिवल पर लॉन्च करने की योजना बना रही है, हीरो कंपनी भी अपनी दो नई स्कूटर को मार्केट में लॉन्च करने वाला है।
तो आइये देखते है आपके लिए कौन सी गाड़ी खास रहेगी :
Suzuki V – Strom 650
इस बाइक में 645 cc का v टविन Liquide कूल्ड इंजन लगा है। 70bhp की ताकत और 66Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है।
बाजार से इस बाइक की X शोरूम कीमत 7 लाख रू० तक होगी।
Royal Enfield Continental GT-650
इस बाइक का 535cc का इंजन मॉडल पहले से मार्केट में है। कॉन्टिनेंटल जीटी० 650 और इंटरसेप्टर 650 दोनों लगभग एक जैसे है। बाजार में इसकी X शोरूम कीमत लगभग 3 लाख होगी।
यह भी पढ़ें : अब बाजार में आ गई मोदी बाइक, बिना शोरगुल और पेट्रोल के दौड़ेगी 150 किमी की तेज रफ्तार से
Royal Enfield Interceptor 650
इस बाइक को रेट्रो लुक में डीजाइन किया गया है, इसकी कीमत 3.25 लाख है।
Hero Destini 125 (Duet 125 )
यह 125cc इंजन, 88bhp जो ताकत और 10nm को टॉर्क प्रोड्यू करने में सक्षम है। इसकी X शोरूम कीमत 55000 रू० है।