भूल से भी न पहनें ऐसे जूते, वरना शुरू हो सकता है आपका बुरा समय
हम अपने जीवन में कई ऐसे कार्य करते है, जिस पर हमारा आने वाला कल निर्भर रहता है और हमारा भाग्य भी इन्ही पर डिपेंड करता है। हमारे ज्योतिष में कई ऐसी छोटी-बड़ी बाते बताई गयी है, जो हमारे जीवन में होने वाले कई छोटी-बड़ी घटनाओं का पूर्व आभास कराती है। हमारे ज्योतिषशास्त्र में इन्हीं सब बातो में से एक बात यह भी बताई गयी है कि हमारे शरीर के कौन से हिस्से पर किस ग्रह का प्रभाव रहता है।
हम अक्सर ऐसी कई गलतियाँ कर देते है, जो शास्त्रों के अनुसार ठीक न होने के कारण हमारे लिए काफी अशुभ साबित हो जाती है। उन्ही गलतियों में से एक गलती जूते पहनने को लेकर भी है, जो अक्सर लोग अनजाने में कर ही देते है।
ज्योतिष की माने तो हमारे शरीर के पैरों का कारक शनि ग्रह है। हमारे कुंडली का आठवां भाव शनि की दशा को दर्शाता है यदि यह भाव अशुभ होता है तो व्यक्ति के काफी बुरे परिणामो का सामना करना पड़ता है इसीलिए यदि पैरो में अशुभ रंग के जूते पहने जाएं तो व्यक्ति का बुरा समय शुरू हो सकता है। तो चलिए आज हम आपको बताते है कि आपको कैसे जूते पहनने नहीं पहनना चाहिए।
यदि आपको कोई व्यक्ति उपहार में जूते दे तो उसे नहीं पहनना चाहिए क्योकि ऐसे जूते शनि का दान होते हैं। इन्हें धारण करने से शनि क्रोधित हो जाते है और कुंडली का अष्टम भाव अशुभ हो सकता है।
यह भी पढ़े: अगर बचना चाहते हैं शनिदेव की बुरी नजर से तो आज जरूर से कर लें ये उपाय
कभी भी फटे हुए जूते नहीं पहनना चाहिए, जो लोग फटे जूते पहनते हैं उन्हें धन से संबंधी कार्यों में सफलता आसानी से नहीं मिलती है।
पैरो में काले रंग के जूते पहनना सभी लोगो के लिए शुभ माने गए हैं क्योकि काला शनि का प्रिय रंग है। काले जूते पहनने से शनि से शुभ फल मिलते हैं।
जो लोग नौकरी करने वालों होते है, उनके लिए भूरे रंग का जूता काफी अशुभ माना गया हैं। ऐसे लोगो को काले रंग के जूते ही पहनना चाहिए।
जो लोग चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हैं, उन्हें सफेद या हरे जूते पहनने से बचना चाहिए। सफेद रंग के जूते से चंद्र और हरे जूते से बुध के दोष बढ़ सकते हैं।