मां की एक छोटी सी गलती की वजह से जन्म लेते ही छिन गया बच्ची का ये अंग, डॉक्टर्स भी देखकर हो गए हैरान
जब एक महिला गर्भवती होती हैं तो उसे हर छोटी-बड़ी बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं क्योंकि प्रेग्नेंसी के समय माँ की एक छोटी सी गलती उसके गर्भ में पल रहें बच्चे के लिए भारी पड़ सकता हैं, यहाँ तक की उस बच्चे को उस छोटी सी गलती का भुगतान पूरे जिंदगी भर करना पड़ सकता हैं| ऐसी ही एक चीनी महिला के साथ हुआ|
जहां पर उसकी एक छोटी सी गलती के चलते उसके गर्भ में पल रहें बच्चे की ऐसी हालत कर दी जिसका खामियाजा उसे पूरी जिंदगी भुगतना पड़ेगा| जब महिला की डिलिवरी की गयी तो डॉक्टरों को बच्चे के हाथ में कुछ ऐसा दिखा जिसके बाद उनके होश उड़ गए| दरअसल जब बच्चा गर्भ से बाहर आया तब उसके हाथ के अंगूठे में पर एक बाल इस कदर लिपटा हुआ था जैसे मानो अंगूठा अब कट कर गिरने वाला हैं|
यह भी पढ़ें : सिरदर्द की समस्या से परेशान थी 8 साल की बच्ची, सिटी स्कैन में दिखा दिमाग में 100 से भी अधिक अंडा
डॉक्टरों ने जब इस बारे में महिला के परिवार वालो से बात की तो उन लोगों का कहना था कि जब बच्चा पेट में रहा होगा तभी भोजन के साथ या फिर किसी और माध्यम से बाल महिला के पेट में चला गया होगा| यह बाल पेट में जाकर बच्चे के अंगूठे से लिपट गया होगा और जब बच्चे का विकास माँ के पेट मे हो रहा था तब यह बाल कसता चला गया|
वैसे भी नवजात शिशुओ कि स्किन बहुत कोमल और नाजुक होती हैं| जिसकी वजह से बच्चे कि स्किन कटती चली गयी और बाल धीरे-धीरे स्किन के अंदर घुसता चला गया होगा| डिलिवरी के बाद डॉक्टरों कि एक टिम को उस बच्चे का ऑपरेशन करना पड़ा| इस घटना के बाद हर गर्भवती महिला को सतर्क रहने की जरूरत हैं क्योंकि उनकी एक छोटी सी गलती की वजह से किसी मासूम को जिंदगी भर भुगतना पड़ सकता हैं|