नाम का पहला अक्षर बताता है आपका साथी कितना है रोमांटिक
हम लोगों को लेकर अलग अलग तरह के विचार बना लेते है। लेकिन किसी के भी व्यवहार का पता या वो कितना रोमांटिक है ये हम उसके नाम के पहले अछर से भी जान सकते है।
आइये आज जानते है कि आपके नाम का पहला अक्षर आपके बारे में क्या कहता है :
A अक्षर वाले लोग प्यार और रिश्तों को काफी अहमियत देते है लेकिन नेचर से ये रोमांटिक नहीं होते है, और ये सही फैसले लेते है।
B अक्षर वाले ज्यादातर लव मैरिज करते है और काफी रोमांटिक होते|
C अक्षर वालों को दोस्ती करना ज्यादा पसंद होता है। ऐसे लोग अपने पहले प्यार को याद रखते हैं।
D अक्षर वाले लोगों को अपने आप पर भरोसा होता है। इनके पास जाना हमेशा आपको कुछ न कुछ नया सिखाता है।
E अक्षर वाले लोगों का नेचर फ्लर्ट करने का होता है। ये जिंदगी को जिंदादिली के साथ जीना पसंद करते है।
F अक्षर से जिनका नाम शुरु होता है वो क्रिएटिव होते है | ऐसे लोगों को अच्छा लाइफ पार्टनर मिलता है।
G नाम के लोग साफ दिल के होते हैं। ये अपने मन में कुछ नहीं रखते और न ही किसी को लेकर कोई गलत सोच रखते है|
H अक्षर वाले लोग अपनी बातें दूसरों के साथ शेयर करने में घबराते हैं। इनको समझना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन दिल से ये अच्छे और सच्चे होते हैं।
I अक्षर वाले दिमाग से ज्यादा दिल से सोचते हैं। काफी इमोशनल होने और सिर्फ दिल की सुनने की वजह से इन्हें आसानी से पागल बनाया जा सकता है हालांकि इनका प्यार सच्चा ही होता है।
J अक्षर वाले लोग ईमानदार और वफादार होते हैं। अगर आपके पार्टनर का नाम J अक्षर से शुरू होता है तो आप बहुत लकी हैं।
K अक्षर वाले मुहंफट होते हैं। बिना कुछ सोचे समझे ये किसी को भी कुछ भी कह देते हैं। इन्हें अपनी इज्जत से ज्यादा पैसे से प्यार होता है।
यह भी पढ़ें: आइए जानते हैं ‘आई लव यू’ को 20 अलग-अलग भाषाओं में कहने का तरीका
L अक्षर वाले कभी किसी को दुखी नहीं देख सकते हैं। ये लोग जिंदगी में बहुत बड़े सपने नहीं देखते लेकिन अपने से मिलने वाले हर आदमी को खुश रखना इनकी आदत होती है।
M अक्षर वाले काफी इमोशनल और साथ ही जिद्दी और शर्मीले होते हैं। अक्सर ये छोटी-छोटी बातों को दिल पर ले जाते हैं। इनके साथ दिल लगाना काफी खतरनाक हो सकता है।
N अक्षर वाले लोग खुले विचारों को समझते है उन्हें सपोर्ट करते है और बहुत जल्दी बोर भी हो जाते हैं।
O अक्षर वाले बहुत अट्रैक्टिव, एनर्जेटिक और टैलेंटड होते हैं। अक्सर इस नाम के लोग लव मैरिज ही करते हैं और घर-परिवार को साथ लेकर चलने में यकीन रखते है|
P अक्षर वाले घर, देश, दुनिया को साथ लेकर चलने वाले होते हैं।
Q अक्षर वाले लोग क्रिएटिव होते हैं। ये लोग हर काम को बेहद सलीके से करते हैं। इन्हें गुस्सा भी कम ही आता है।
R अक्षर वाले मनमौजी होते हैं उन्हें दुनिया से खास लेना देना नहीं होता। ये कम बोलते हैं और अपनी दुनिया में ही रहते हैं।
S अक्षर वाले लोगों में काफी खुबियां होती हैं। इनका नेचर आसानी से समझ में नहीं आता है।
T अक्षर वाले मेहनत करने वाले और समझदार होते हैं। ऐसे लोग रिश्तों और भावनाओं को लेकर काफी इमोशनल होते हैं हालांकि ये उसे उतना अच्छी तरह दिखा नहीं पाते।
U अक्षर वाले बेहद जोशीले, होशियार और दिल के साफ होते हैं।
V अक्षर वाले खुले विचारों के होते हैं, ये न तो किसी की सुनते हैं और न ही किसी का कहा कुछ करते हैं । साफ दिल होने के साथ-साथ ये दूसरों के इमोशन की भी कद्र करते हैं।
W अक्षर वालों में दूसरों को दबा कर अपनी चलाने की आदत होती है |ये बहुत घमंडी होते हैं |
X अक्षर वाले बेहद अस्थिर किस्म के होते हैं और हर चीज से इनका मन बड़ी जल्दी उखड़ जाता है|
Y अक्षर वाले स्वभाव से ईमानदार, स्पष्टवादी और मेहनती होते हैं लेकिन लोगों के साथ मिलना-जुलना इन्हें खास पसंद नहीं होता
Z अक्षर वाले कुछ सीरियस लेकिन साधारण स्वभाव के होते हैं। ये लोग सीधे साधे और भावुक किस्म के होते हैं।