आज रात 12 बजे से फ्लैश सेल में मिलेगा JioPhone 2, यूजर्स चला पाएंगे वाट्सप्प और यू ट्यूब
Jio जब से लांच हुआ है तब से अक्सर उसको लेकर खबर आती ही रहती है। इस फोन ने पूरे टेलीकॉम बाज़ार में अपनी जबर्दस्त पैठ बना रखी है। हमेशा ही इसको लेकर कोई ना कोई खबर तो रहती ही है। अब इस फोन की बात ही निराली है, तो आज हम आपको ऐसी ही एक बड़ी खबर सुनाने जा रहे हैं। फिलहला JioPhone 2 में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स ऐड किए है जिसके बाद अब यूजर्स वाट्सप्प और यू ट्यूब जैसे सुविधों का भी इस्तेमाल कर पाएंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की 16 अगस्त से फ्लैश सेल में JioPhone 2 की बिक्री शुरू होने वाली है। इस फोन कई नए फीचर्स जुड़े हैं, यह फोन Jio के official वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। जिओफोन का यह संस्कारण पहले वाले से कुछ बेहतर है। बता दें की इस फोन में 2 से 512 एमबी रैम और 4 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है।
हालांकि JioPhone में भी इतनी ही रैम और स्टोरेज है मगर जिओफोन 2 में इस स्टोरेज को और भी बढ़ाया जा सकता है। इसके लिए आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद ले सकते हैं। इस फोन में horizontal डिस्प्ले feature भी दिया गया है। जियो फोन 2 में वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब की सुविधा भी मिलेगी। इसमें 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा वीजीए क्वॉलिटी वाला है। फोन में 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और एफएम रेडियो जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।
JioPhone 2 को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं, इस फोन से कई और लोगो के इंटरनेट से जुड़े रहने के सपने पूरे होंगे और डिजिटल इंडिया के तरफ ये और एक कदम है। इस फोन की कीमत होगी 2999 रुपये। रिलायंस कंपनी अपने 10 करोड़ लोगो से जुड़ने के टारगेट को पूरा करने के तहत इस फोन को लांच कर रही है।
इस लांच से सबको ही फायदा पहुंचेगा, लोगो को भी काफी उम्मीदें हैं और वो इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारत में connectivity बढ़ाने में जीओ का बहुत ही बड़ा योगदान है। इससे लोगो के बीच और नजदीकी आएगी और ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा पाएंगे। ये एक बड़ा कदम है।