बड़ो से लेकर बच्चो तक सभी को पसंद आएगा Maggie का ये टेस्टी ट्विस्ट, आज ही ट्राई करें
Maggie हम सब के लिए एक ऐसी रेसिपी है जो कि हम कभी भी भूख लगे झट से बना के खाना पसंद करते हैं। ये हम स्वयं की फ़ेवरेट है और हर छोटी बड़ी भूंख का इलाज है। इसलिए हम हमेशा चाहते हैं कि मैगी तो घर पर रहे ही। हॉस्टल मे रहने वालों के लिए तो ये एक जीवन दाता की तरह काम करता है, मैगी तो हम सब के लिए ही एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है।
तो ऐसे में अगर हम आपको मैगी को कुछ अलग तरीके से बनाना सिखाए तो कैसा रहेगा, हमारे ख्याल से तो अच्छा ही रहेगा। इसलिए आज हम आपको मैगी से बहुत ही सिंपल और बहुत ही टेस्टी रेसिपी बनाना सिखा रहे हैं।
इसको बनाने के लिए आवश्यक सामाग्री :
मैगी
गरम मसाला
नमक
शिमला मिर्च
गाजर
मटर
मिर्च
प्याज
मैदा
अब सबसे पहले तो मैगी को बना के तैयार कर के जैसे हम हमेशा बनाते हैं। लेकिन आज हम वेजिटेबल मैगी बना रहे हैं तो तरीका थोड़ा अलग होगा। इसको बनाने के लिए सबसे पहले पैन में पानी डाल लीजिए और जब ये उबलने लगे तब इसने मैगी डाल लीजिए। इसके बाद इसमे मैगी मसाला डाल दीजिए। अब इसमे शिमला मिर्च, प्याज और गाजर बारीक कटी हुई डाल दीजिए। ये सब डालने के बाद इसमे गरम मसाला और नमक डाल लीजिए।
अब इसको तब तक पकाएं जब तक इसका पूरा पानी ना सुख जाय। उसके बाद इसमे मैदा डाल दीजिए और तब तक डालिए जब तक इसकी टिकिया ना बन जाय। अब जब ऐसा बन जाय तो इसकी टिकिया बना लीजिए और अब इस टिकिया को हल्के तेल में, तावा पर ब्राउन होने तक पकाइए। अब आपकी मैगी की अच्छी और एकदम अलग सी रेसिपी तैयार हो चुकी है। अब इसको आराम से खाइए और खिलाइए, वैसे भी ये बच्चो और बड़ो सभी को बहुत पसंद है।