सलमान खान को लेकर ऐश्वर्या राय ने किया अहम खुलासा, जानकर हैरान हो जाएंगे आप
ऐश्वर्या राय बच्चन अकसर ही चर्चा में रहती है कोई ना कोई बात को लेकर। अभी वो फिर से बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं क्यूकि उनके फिल्मो में आजकल उनकी तारीफ काफी ज्यादा हो रही है। वैसे भी वो सुर्खियों में रहती हैं कभी अपने रिश्तों को लेके तो कभी अपनी बेटी को लेके। अब ऐश्वर्य का पीछा तो मीडिया भी नहीं छोड़ना चाहती। ऐश्वर्या ने एक से एक फिल्मो में काम किया है। बहुत सारी अच्छी और खराब फिल्मे की हैं। लेकिन उनकी सुंदरता की तारीफ तो पूरी दुनिया करती है और करे भी क्यू ना, वो हर रोज और जवान जो होते जा रही हैं।
अभी हाल ही में उनकी एक फ़िल्म आई है fanney Khan। फ़िल्म तो कुछ खास छाप नहीं छोड़ रही है पर उनकी और उनके लुक की खूब तारीफ की जा रही है। अब इसी फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि एक रिपोर्टर ने पूछ लिया कि जब ऐश्वर्या ने शाहरुख खान की बहन का रोल किया था, फ़िल्म ‘जोश’ में तो उन्हे कैसा लगा था क्यूकि फ़िल्म मोहब्बतें में उन्होने उनकी प्रेमिका का रोल किया था।
इस बात पे उन्होने बताया कि ये फ़िल्म पहले सलमान खान को मिली थी। लेकिन उन्होने इसे छोड़ दिया तो फिर ऐश्वर्या ने इसे लिया। इसके अलावा उन्होने बताया कि ‘बजीराव मस्तानी’ में उन्हे काम करने का मौका मिला पर उनके ऑपोज़िट के किरदार को वजह से उन्होने फ़िल्म छोड़ दिया। अब सलमान और ऐश्वर्या के प्यार के किस्सों के बारे में कौन नहीं जानता। ‘हम दिल दे चुके सनम’ के सेट पर दोनों का प्यार परवान चढ़ा था।
उनके झगड़े के किस्से भी मशहूर हैं। पद्मावत पहले ऐश्वर्या और सलमान को ऑफर की गयी थी, लेकिन ऐश्वर्या ने इसे माना कर दिया। तो इस तरह ऐश्वर्या ने कुछ बेहद अच्छी फिल्मो को ठुकरा दिया।