Sarkari Naukari

CUET PG 2023 :20 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू, UGC ने जारी किया कम्पलीट शेड्यूल

CUET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से शुरू हो चुके हैं। यूजीसी प्रमुख ने इसका पूरा शेड्यूल च्विटर पर जारी किया है। सीयूईटी के लिए आवेदन 19 अप्रैल 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर किए जा सकेंगे। सीयूईटी पीजी (CUET PG 2023) के लिए करेक्शन विंडो 20 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच खोली जाएगी।

CUET PG 2023 : जल्द जारी होगी परीक्षा तिथि

CUET PG 2023

उम्मीदवारों की परीक्षा (CUET PG 2023) तिथि की घोषणा अभी नहीं हुई है। परीक्षाओं का पूरा विवरण जल्द जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इसके लिए लगातार आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें। स्रोत: लाइवहिंदुस्तान.कॉम

Chandan Singh

Chandan Singh is a Well Experienced Hindi Content Writer working for more than 4 years in this field. Completed his Master's from Banaras Hindu University in Journalism. Animals Nature Lover.