ये हैं बॉलीवुड के वो एक्टर जिनकी सबसे ज्यादा है फीस, लिस्ट में नहीं है एक भी हीरोइन का नाम
दुनिया भर के मशहूर हस्तियों की कमाई का लेख-जोखा करने वाली प्रतिस्ठित मैग्जीन फ़ोर्ब्स ने अभी हाल ही में 100 सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट जारी की है। आपको दें कि फोर्ब्स की तरफ से जारी इस लिस्ट में बॉलीवुड से अक्षय कुमार और सलमान ख़ान भी शामिल हैं और ध्यान देने वाली बात ये है कि कुल कमाई के मामले में अक्षय कुमार बॉलीवुड के सुल्तान यानी कि सलमान खान से आगे हैं। टॉप 100 की इस लिस्ट में अक्षय 76 वें तो सलमान 82 वें स्थान पर हैं।
खैर आज हम फ़ोर्ब्स की लिस्ट की नहीं बल्कि किसी भी फ़िल्म के लिए सबसे ज्यादा मेहनताना लेने वाले बॉलीवुड स्टार्स की बात करने जा रहे हैं और आपको यह जानकर बेहद हैरानी होगी कि सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इन स्टार्स की लिस्ट में पहले पायदान से लेकर दसवें नंबर तक के नाम सिर्फ अभिनेताओं के ही हैं।
जी हां, आप एकदम सही सुन रहे है इस लिस्ट में ना तो कैटरीना कैफ का नाम है न ही दीपिका पादुकोण का। हाल के दिनों मे देखा जाए तो बॉलीवुड का जलवा और रुतबा ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनियाभर में काफी तेज़ी से बढ़ा है। चीन, यूरोप, अमेरिका यहाँ तक की अरब और पाकिस्तान तक में बॉलीवुड की फ़िल्में देखी जाती हैं। यही मुख्य वजह भी है की हमारे स्टार्स का कद भी काफी बढ़ा है।
वैसे आपकी जानकरी के लिए बता दें की बॉलीवुड की दुनिया में सबसे ज़्यादा फीस लेने के मामले में सलमान ख़ान फिलहाल सबसे आगे हैं। ये अलग बात है की उनकी हालिया रिलीज़ फ़िल्म ‘रेस 3’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास दबंगई नहीं कर पायी मगर इससे ना ही उनके फैन फॉलोइंग में कोई कमी आई है ना ही उनकी ब्रैंड वैल्यू पर इससे कोई फर्क पड़ा है। बता दें की सलमान अपनी फ़िल्म के लिए 60 करोड़ रुपये तक लेते हैं।
दूसरे नंबर पर हैं आमिर ख़ान, जिनकी आने वाली फ़िल्म ‘ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान’ इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है। बताना चाहेंगे की आमिर अपनी हर फ़िल्म के लिए 50 से 55 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं।
इनके बाद नंबर आता है तीसरे खान का, यानी की शाहरुख खान का जो प्रति फ़िल्म 40 से 45 करोड़ रुपये लेते हैं, इनकी भी फिल्म “जोकर” हाल ही में रिलीज होने वाली है।
बात करें बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार की तो इनकी फीस भी 40 से 45 करोड़ रुपये प्रति फ़िल्म हैं। हालांकि एक मामले में अक्षय कुमार बाकी सभी पर इसलिए भारी पड़ जाते हैं क्योंकि वो सबसे ज्यादा फ़िल्में करने के लिए जाने जाते हैं और यही वजह है की वो फ़ोर्ब्स की लिस्ट में कमाई में सबसे आगे रहने वाले बॉलीवुड स्टार्स हैं।
पांचवे नंबर पर आते है बॉलीवुड के सबसे फिट स्टार रितिक रोशन। आपको बता दें की रितिक अपनी हर फ़िल्म के लिए लगभग 40 करोड़ लेते हैं।
इसके अलावा आपको बताते चलें की अभी हाल ही में ‘संजू’ में अपने बेहतरीन अभिनय से हर किसी का दिल जीत लेने वाले अभिनेता रणबीर कपूर प्रति फ़िल्म 25 करोड़ रुपये लेते हैं और वो इस लिस्ट में छठें स्थान पर हैं।
सातवें नंबर पर है अजय देवगन जो हर फिल्म के लिए तकरीबन 22 से 25 करोड़ रुपये की फीस लेते है।
यहाँ पर ध्यान देने वाली बात ये है की बॉलीवुड के महानायक माने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन आज भी कई फिल्मों में लीड एक्टर के रूप में काम कर रहे हैं और देखा जाए तो वो आज भी युवा अभिनेताओं को ज़बरदस्त टक्कर दे रहे हैं। बता दें की बिग बी एक फ़िल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रुपये तक लेते हैं और इस लिस्ट में उनका नंबर है आठ।
इनके बाद नंबर आता है रणवीर सिंह का जो काफी ज्यादा प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, अभी तक उनकी लगभग सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है। बताया जाता है की वो भी प्रति फ़िल्म लगभग 20 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।
टॉप 10 बॉलीवुड स्टार्स की इस लिस्ट में शाहिद कपूर का नाम भी है और वो है दसवें नंबर पर, बता दें की शाहिद हर फ़िल्म के लिए 15 से 18 करोड़ रुपये तक लेते हैं।
भाई ये तो थी टॉप के दस फिल्मी सितारों की फीस मगर सबसे ज्यादा हैरानी इस बात पर होती है इस टॉप तेन वाली लिस्ट में एक भी अभिनेत्री का नाम शामिल नहीं है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बताते चलें की दीपिका पादुकोण 14 करोड़, प्रियंका चोपड़ा 13 करोड़ तो करीना कपूर ख़ान 11 करोड़ रुपये प्रति फिल्म लेती हैं मगर अभिनेताओं की तुलना में ये लोग अभी थोड़े पीछे ही है, मगर आगे भी ऐसा होगा ये कहा नहीं जा सकता।