केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, जल्द ही इन 300 से ज्यादा दवाइयों पर लगाने जा रहा है पाबंदी, डीकोल्ड टोटल और पेन किलर भी है शामिल
मोदी सरकार देशभर में बिकने वाली दवाईयों पर बड़ा फैसला लेने जा रही है। बता दें कि इस फैसले के तहत देशभर में बिकने वाली 300 से ज्यादा दवाईयों पर पाबंदी लगा दी जाएगी। इसमें फेंसिडिल, सेरेडॉन और डी’कोल्ड टोटल जैसे कफ सिरप, पेन किलर और फ्लू जैसी करीब 300 दवाईयां शामिल हैं। जानिये कौन-कौन सी दवाईयां हो सकती हैं बैन?
कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती हैं कंपनियां
बताते चलें कि ये सभी दवाईयां फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेसन (एफडीसी) पर आधारित मेडिसिन्स हैं। सरकार के इस फैसले से एबॉट जैसी बड़ी कंपनियों के साथ ही साथ पीरामल, मैक्लिऑड्स, सिप्ला और ल्यूपिन जैसी घरेलू दवा बनाने वाली कई अन्य कंपनियों पर भी प्रभाव पडेगा। इन दवाईयों पर बैन लग जाने से कई दवा दुकानों के मालिकों की चिंता बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि बैन लगने के बाद कई दवाई कंपनियां सरकार के खिलाफ इस मामले में कोर्ट के दरवाजे पर भी दस्तक दे सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक, देश की सर्वोच्च ड्रग एडवाइज़री बॉडी की एक उप-समिति की सिफारिशों को मानते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय जल्द ही 300 से ज्यादा दवाइयों को बैन कर सकता है। इस फैसले के लागू होने के बाद लोगों के बीच आम हो चुकी कई तरह की दवाईयों का विक्रय बंद कर दिया जाएगा। ड्रग टेक्नॉलॉजी एडवाइज़री बोर्ड (DTAB) की सिफारिशों के आधार पर तैयार की गयी ड्राफ्ट लिस्ट के आधार पर ही स्वास्थ्य मंत्रालय 343 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन मेडिसिन्स के उत्पादन, बिक्री और वितरण पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, मंत्रालय 343 एफडीसी आधारित दवाईयों पर पाबंदी लगा सकता है। हालांकि, बाद में स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतिम प्रारूप पेश करने से पहले ड्राफ्ट लिस्ट में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि, इस मामले पर अभी भी विचार चल रहा है।
क्या होती है एफडीसी?
बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल में लाई जाने वाली दवाईयों में दो या दो से अधिक सामग्रियों के मिश्रण के एक निश्चित खुराक के पैक को फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन (एफडीसी) कहा जाता है। ड्राफ्ट में पैरासिटामोल+फेनिलेफ्राइन+कैफीन, क्लॉरफेनिरामाइन मैलिऐट+कोडाइन सिरप और पैरासिटामोल+प्रॉपिफेनाजोन+कैफीन जैसे कॉम्बिनेशनों की दवाईयों को शामिल किया गया है।