टीचर बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिये अच्छी खबर, जानें आवेदन प्रक्रिया
शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिये अच्छी खबर है। बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) के लिये आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत पहली कक्षा से आठवी कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। योग्य एवम् इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर आवेदन सम्बंधी निर्देश एवम् आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता
पहली कक्षा से पांचवी कक्षा के लिए शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास करने के साथ ही बीएड की डिग्री होना भी अनिवार्य है। जबकि छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को स्नातक के साथ बीएड की डिग्री भी होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क
CTET के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी देना होगा। OBC वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 700 और दो पेपर के लिए 1200 रुपये देने होंगे जबकि SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को एक पेपर के लिए 350 रुपये और दोनों पेपर के लिए 600 रुपये देने होंगे। बता दें कि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गयी है।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा लिया जाएगा, जिसमें वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
इस संबंध में और अधिक जानकारी या आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जा सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2018 तक निर्धारित किया गया है।