Shukra Gochar Tula : शुक्र का होगा तुला राशि में प्रवेश, दिवाली से पहले इन राशियों पर होगी धनवर्षा
Shukra Gochar Tula : ग्रह व नक्षत्रों की दशा आए दिन बदलती रहती है, जिसका गहरा प्रभाव मनुष्य जीवन पर भी देखने को मिलता है। जो किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा होता है। बता दें कि, दीवाली से पहले शुक्र ग्रह तुला राशि (Shukra Gochar Tula) में प्रवेश करने वाला है, जो कुछ राशि के जातकों के लिए शुभ माना जा रहा है। तो चलिए जानते है कि राशि की किस्मत बदलने वाली है और इसका क्या असर पड़ने वाला है।
Shukra Gochar Tula : इन राशि के जातकों की बदलेगी किस्मत
बता दें कि 18 अक्टूबर को शुक्र, तुला राशि (Shukra Gochar Tula) में आकर सूर्य और केतु से मिलने वाले हैं। साथ ही तुला राशि में आकर शुक्र अपनी राशि में संचार करेंगे जिससे यह बेहद मजबूत स्थिति में होंगे। तुला राशि में शुक्र के संचार के दौरान ही धनतेरस और दिवाली का त्योहार भी मनाया जाएगा। ऐसे में तुला राशि में शुक्र के त्रिग्रही योग बनाने से कई राशि के जातकों पर इसका प्रतिकूल असर देखने को मिलेगा, लेकिन मेष वृष सहित 5 राशियां ऐसी है जिनके लिए शुक्र का तुला में संचार बेहद लाभप्रद होगा।
मेष राशि (Aries)
शुक्र गोचर (Shukra Gochar Tula) के शुभ प्रभाव से मेष राशि के जातकों को काफी लाभ होने वाला है। ये उनके करियर में तरक्की हासिल कराएगा। इस दौरान बॉस और अधिकारियों के साथ आपके संबंध बेहतर रहेंगे। वहीं जो लोग व्यापार से जुड़े हैं उनके लिए भी यह गोचर विशेष लाभदायी हो सकता है। इस गोचर की अवधि में आप कोई बड़ा बिजनेस डील भी कर सकते हैं जो कि भविष्य में आपको बड़ा प्रॅाफिट देकर जाएगी।
इसके अलावा पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ मिलने की संभावना है। वहीं बात करें अगर वैवाहिक जीवन की तो वह भी शुक्र के शुभ प्रभाव से सुखदायी होगा। पार्टनर के साथ कहीं रोमांटिक डिनर पर भी जा सकते हैं। उपाय के तौर पर शुक्रवार को 7 प्रकार के अनाज दान करें।
वृषभ राशि (Tarus)
शुक्र का यह गोचर (Shukra Gochar Tula) वृषभ राशि वालो के लिए भी शुभ होगा। यह आपके जीवन में धन कमाने के नए अवसर लेकर आएगा। आप जिस चीज को प्राप्त करने के लिए लंबे समय से परिश्रम कर रहे थे, वह इस वक्त आपको मिल सकती है। नौकरीपेशा वालों की सौलरी में वृद्धि की बात हो सकती है या फिर उन्हें दीपावली पर महंगे तोहफे मिल सकते हैं। आर्थिक रूप से इस वक्त आपको पैसे धन को बचाने पर ध्यान देना होगा। वैवाहिक जीवन में बेहतर होगा कि किसी प्रकार के तर्क और वितर्क से बचें। उपाय के रूप में आप सौंफ, शहद और मसूर की दाल का सेवन अधिक करें।
कर्क राशि (Crab)
अब कर्क राशि वालों की बात करें तो शुक्र का यह गोचर (Shukra Gochar Tula) इस राशि के जातकों के लिए शुभ प्रभाव लेकर आया है। इस गोचर के प्रभाव से आप अपने घर को सजाने और खूबसूरत बनाने पर खर्च कर सकते हैं। इस दीपावली के शुभ मौके पर आप वाहन खरीद सकते है। वहीं जो लोग काम धंधे से जुड़े हैं उन्हें इस त्योहार के सीजन में उम्मीद से अधिक मुनाफा होने की संभावना है। वहीं अधिकारी लोग आपके काम से खुश होकर आपको आगे बढ़ा सकते हैं। आपको कड़ी मेहनत का फल इस वक्त धन लाभ के रूप में प्राप्त होने की आशंका है। प्यार और रोमांस के मामले में भी गोचर की यह समय बहुत ही शानदार होने वाला है। उपाय के रूप में हर शुक्रवार को चने की दाल और हल्दी कुंए में डालें।
कन्या राशि (Virgo)
कन्या राशि वालों के लिए भी यह गोचर (Shukra Gochar Tula) हर तरह के भौतिक सुखों में वृद्धि करने वाला माना जा रहा है। इस दौरान आपके बचाएं हुए धन में वृद्धि होने की संभावना है। आपको पैसों की बचत करने में भी सफलता मिलेगी। आर्थिक रूप से यह समय आपके लिए फलदायी होगी और कार्यक्षेत्र में भी आपके प्रदर्शन में सुधार होगा। आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी और आपका पैसा जहां फंसा हुआ था इस दौरान त्योहार से पहले वह आपको वापस मिल सकता है। वहीं आय के नए स्रोत भी मिलने की संभावना हैं और आपको कर्ज चुकाने में भी सफलता प्राप्त होने की उम्मीद है। उपाय के रूप में हर शुक्रवार को जरूरतमंदों को चीनी और गुड़ जैसी वस्तुएं दान करें।
तुला राशि (Libra)
वहीं शुक्र का गोचर (Shukra Gochar Tula) तुला राशि के जातकों के लिए लग्न भाव में होने जा रहा है और इस गोचर के बाद आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने की संभावना है। आप पहले से अधिक धन की बचत कर पाएंगे और आपको आय के अतिरिक्त स्रोत प्राप्त होंगे। आपकी पर्सनल और प्रफेशनल लाइफ में इस दौरान कई पॅाजिटिव बदलाव देखने को मिलेंगे। आप इस वक्त जहां भी पैसे इंवेस्ट करेंगे वह आपको भविष्य में बेहतर लाभ देगा और आपकी वित्तीय स्थिति में सुधार लेकर आएगा। प्रेम संबंधों के मामले में यह गोचर सकारात्मक रिजल्ट देगा और प्रेमी जोड़ें इस दौरान शादी या फिर सगाई कर सकते हैं। उपाय के रूप में काली गाय या फिर घोडे़ को रोजाना रोटी खिलाएं।
हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें