यूपी में जल्द ही निकालने वाली लेखपाल पद की भर्ती, जाने आवेदन की पूरी प्रक्रिया
इन दिनों सरकारी नौकरी का काफी बोलबाला है और तकरीबन 80 % से ज्यादा युवा सरकारी नौकरी की तैयारी में ही लगे हुए है। ऐसे में बताना चाहेंगे की उन सभी युवाओं के लिए यह बहुत ही काम की खबर है की फिलहाल वो सभी उम्मीदवार जो यूपी में लेखपाल भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, भर्ती बोर्ड “निकाय चुनाव” के रिजल्ट के बाद दिसंबर, 2018 के अंतिम सप्ताह में 4500 लेखपाल के भर्ती के बारे में विज्ञापन जारी कर सकता है। इस बार चयन प्रक्रिया में कोई साक्षात्कार नहीं होगा। इस भर्ती प्रस्ताव पर उ०प्र० सरकार ने मुहर लगा दी है।
जानकरी के अनुसार आपको बता दें कि कुछ जरूरी संशोधन जैसे साक्षात्कार को हटाकर लेखपाल पद की अर्हता के साथ कंप्यूटर की जानकारी होना अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि इसके बावजुद भी यह अभी तक तय नहीं हो सका है कि भर्ती राजस्व परिषद करेगा या फिर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग।
लेखपाल पद के लिये योग्यताएं
आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष पास होना चाहिए साथ ही साथ कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक की आयु न्युनतम आयु 18 तथा अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
वेतनमान- 5200-20200 ग़्रेड पे के अनुसार।
परीक्षा संरचना- चयन प्रक्रिया पूरी तरह से लिखित परीक्षा के आधार पर होगी, लिखित परीक्षा 100 अंकों (अपेक्षित) हो सकती है।
आवेदन हेतु ज़रूरी निर्देश
- सबसे पहले UPSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- फिर लेखपाल पदों के लिए यूपी लेखपाल भर्ती अधिसूचना 2018 को देखने के लिए होम पेज पर जाएं।
- अधिसूचना में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
- पोस्ट के अंत में उपलब्ध यूपी लेखपाल भर्ती आवेदन फार्म लिंक पर क्लिक करें।
- सभी आवश्यक विवरण जैसे नाम, पिता क नाम, जन्म तिथि आदि दर्ज करें।
- अब अपनी हाल की पासपोर्ट साईज़ तस्वीर और सभी आवश्यक शैक्षिक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक सबमिट करें।
- अंत में उपयोग के लिए भरे हुए आवेदन फॉर्म की एक हार्ड प्रति अपने पास रख लें।