Entertainment

South Superstar Allu Arjun ने दी सलमान-अक्षय को कड़ी टक्कर, बने तीसरे हाईएस्ट पेड इंडियन एक्टर

Entertainment : फिल्म पुष्पा (Pushpa) की सक्सेस के बाद साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (South SuperStar Allu Arjun) देश के कोने-कोने में Famous हो गए हैं। उनकी फीस से लेकर स्टारडम (Stardom) तक हैवी ग्रोथ हुआ है। यही वजह है कि अब ‘पुष्पा 2’ (Pushpa-2) के लिए उन्हें बड़ी रकम ऑफर (Offer) की गई है। इसी के साथ अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने बॅालीवुड के दबंग यानी सलमान खान (Salman Khan) की फीस की बराबरी भी कर ली है।

पुष्पा 2 के लिए Allu Arjun ने ली इतनी फीस

South Superstar Allu Arjun

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुष्पा 2 (Pushpa-2) के लिए अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को 125 करोड़ फीस दी जा रही है। सुनने में ये भी आया है कि पुष्पा 2 (Pushpa-2) का बजट 450 करोड़ है। क्या आप ये बात जानते हैं कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) 125… करोड़ फीस लेने बाद तीसरे हाईएस्ट पेड इंडियन एक्टर (Paid Indian Actor) बन गए हैं। इसी के साथ साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक को पछाड़ दिया है।  

यह भी पढ़ें- South Movies Superstars जो ठुकरा चुके हैं बॉलीवुड ब्लाकबस्टर्स के ऑफर, नंबर 6 रियल लाइफ में भी है सुपरस्टार

पुष्पा 2 के साथ सलमान की फिल्म का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार

इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई थी कि सलमान (Salman) को उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए 125 करोड़ रुपये दिए गए हैं। बता दें कि पुष्पा 2 (Pushpa-2) के साथ सलमान की फिल्म का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार है। वह जल्द ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi ka Bhai kisi Ka jaan) में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का टाइटल (Title) अनाउंस किया गया था जिसमें सलमान खान (Salman Khan) की एक झलक नजर आई थी।

Allu Arjun

यह भी पढ़ें- Top 10 South Indian Actor: साउथ सिनेमा के Top 10 स्टार एक्टर, जानें कौन है नंबर.1 ?

इस छोटे से वीडियो में सलमान (Salman) बड़े बालों में चश्मा लगाए दिखे थे। सलमान के इस लुक के बाद फैंस (Fans) उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं ‘पुष्पा द रूल’ (Pushpa The Rule) की बात करें तो इस फिल्म में अल्लू (Allu) के साथ एक बार फिर रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आने वाली हैं। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को अगले साल रिलीज करने की तैयारी चल रही है।

Allu Arjun

पिछले दिनों अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘गुडबाय’ (Goodbye) के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने ‘पुष्पा 2’ (Pushpa-2) जुड़ा अपडेट साझा (Sahre) किया था। उन्होंने कहा था, “मैं ख़्वाबों में जी रही हूं। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) सर के साथ मैं कुछ ही दिनों में ‘पुष्पा 2 (Pushpa-2) की शूटिंग शुरू करूंगी। लेकिन फिलहाल, बच्चन सर के साथ इस ट्रेलर (गुडबाय) को दर्शकों के सामने रखते हुए मैं क्या कह सकती हूं।”

Allu Arjun

बता दें कि ‘पुष्पा’ (Pushpa) का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को रिलीज हुआ था। बताया जाता है कि दुनियाभर में इस फिल्म ने 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की रिकॅार्ड तोड़ कमाई की थी।

हमसे जुड़े तथा अपडेट रहने के लिए आप हमें Facebook Instagram Twitter Sharechat Koo App YouTube Telegram पर फॉलो व सब्सक्राइब करें