जरूरी खबर: टिकट रद्द कराने से पहले एक बार जरूर जान लें रेलवे के ये नए नियम
वर्तमान समय में हर एक चीज का डिजिटलाइजेशन हो जाने के कारण हमारा हर काम आसान हो गया हैं| हम घर बैठे ही सारा काम कर लेते हैं| ऐसे में हमे कही जाने की जरूरत नहीं पड़ती हैं| ऐसे ही अब ट्रेन की टिकट बूक कराने या कैंसल कराने की बात ले लीजिये| पहले के समय में लंबी लाइन लगाओ फिर जाकर कही टिकट बूक होता था और दूसरी परेशानी तब और आती थी जब टिकट को कैंसल कराना पड़ता था लेकिन अब ऐसी कोई परेशानी नहीं होगी| जी हाँ अब आप अपने टिकट ऑनलाइन बूक भी करा सकते हैं| इसके साथ ही अब आप अपने ऑनलाइन टिकट के साथ काउंटर टिकट को भी ऑनलाइन कैंसल करा सकते हैं| ऑनलाइन टिकट को कैंसल करते समय इन बातों का खास ध्यान रखें..
(1) यदि आप अपना ऑनलाइन या काउंटर से लिया गया कंफर्म टिकट को ऑनलाइन रद्द कराना चाहते हैं तो आपको अपने यात्रा के 24 घंटे पहले से लेकर 4 घंटे पहले तक ही कैंसल करा सकते है।
(2) यदि आप RAC में वेटिंग काउंटर टिकट को रद्द कराना चाहते हैं तो इसके लिए आपको यात्रा के 24 घंटे पहले से लेकर 30 मिनट पहले तक का समय दिया जाता हैं|
यह भी पढ़ें : ये पाँच बातें भूलकर भी न करें गूगल पर सर्च, वरना पड़ सकता है पछताना
(3) यदि आप अपने काउंटर टिकट को ऑनलाइन केस करवा रहे है तो आपके पास टिकट बुक करते समय का दिया गया मोबाईल नंबर होना जरुरी है| ऐसा करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा।
(4) आपको अपने रद्द किए हुए टिकट का नाम, पीएनआर नंबर, सीट या बर्थ की जानकारी, रिफंड अमाउंट इत्यादि की जानकारी आपको IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी| इसके साथ ही काउंटर टिकट को ऑनलाइन रद्द कराने के बाद आपको यह जानकारी IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी|
(5) यदि आपने टिकट को काउंटर से बुक किया हैं तो इसकी रिफंड अमाउंट की जानकारी आपको अपने नजदीकी PRS काउंटर से ही मिलेगा| इसके लिए आपको रद्द किया हुआ काउंटर टिकट यात्रा शुरू करने वाले PRS काउंटर पर जमा कराना होगा|