श्रीदेवी के मौत के बाद ऐसे बीत रही है बोनी कपूर की ज़िंदगी, जानकर रो पड़ेंगे आप
24 फरवरी को दुबई में भारतीय सिनेमा की चांदनी यानी पहली सुपरस्टार श्रीदेवी का निधन हो गया था, उनकी अचानक मौत ने हर किसी को चौंका दिया था। उनके चाहने वाले हिंदुस्तान में इस कदर हैं की उन्हें अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं होता कि श्रीदेवी उनके बीच नहीं हैं। श्रीदेवी की मौत से उनके चाहने वालों को तो दुख हुआ ही था साथ ही उनके पति और उनके परिवार वालों के लिए एक बहुत दुखद घटना थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने बताया कैसे श्रीदेवी के बिना उनका जीवन कट रहा है।
यह भी पढ़ें : घर के बाहर बैठे दिव्यांग बच्चे के साथ अमिताभ बच्चन ने किया ऐसा व्यवहार, देखते रह गए लोग
श्री देवी के निधन के बाद बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों के लिए पिता तो है ही साथ ही साथ मां बनने की भी पूरी कोशिश कर रहे हैं। अपनी बेटियों को किसी भी तरह से माँ की कमी का एहसास नहीं होने देना चाहते हैं, श्रीदेवी की दोनों बेटियां खुशी कपूर और जहान्वी कपूर अपनी मां से बहुत ही ज्यादा करीब हुआ करती थीं।
बोनी कपूर कहते हैं कि “अचानक से श्रीदेवी की मौत ने हमारी जिंदगी बदल कर रख दी, हर पल मुश्किलों भरा लगता है। ऐसा लगता है जैसे हमारी पूरी जिंदगी फ्रीज हो गई है। बहुत सारी बातें उनसे कहनी थी और बहुत सारे काम हमें करने थे। अपने बच्चों की खातिर मैं धीरे-धीरे इन चीजों को दुबारा से शुरू करने में लगा हूं। जो चीजें अधूरी थी उसे जीवंत करने में लगा हूं। अब तक इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है कि श्रीदेवी हमेशा के लिए हमें छोड़कर जा चुकी है।”
बोनी कपूर ने अपने एक पुराने बयान में कहा था कि, “श्रीदेवी दुनिया के लिए एक बेहतरीन अभिनेत्री थीं, पूरी दुनिया उन्हें चांदनी के नाम से प्यार करती है लेकिन मेरे लिए श्रीदेवी मेरी सबसे अच्छी पार्टनर, दोस्त, मेरा प्यार और मेरे बच्चों की मां थीं। मेरे बच्चों के लिए वो सब कुछ थीं। मेरे और मेरे बच्चों की ज़िंदगी श्रीदेवी के इर्द-गिर्द ही घूमा करती थीं।”
अभी हाल ही में श्रीदेवी की बहुचर्चित फिल्म “मॉम” के लिए उन्हें बेस्ट नेशनल एक्ट्रेस अवार्ड मिला था लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि इस अवॉर्ड को लेने के लिए वो इस दुनिया में मौजूद नहीं है। इस अवॉर्ड को उनकी तरफ से उनके पति बोनी कपूर ने स्वीकारा, जब यह अवार्ड श्रीदेवी के नाम से दिया गया तो सभी की आंखें नम थी। श्रीदेवी का अंतिम अभिनय आप किंग खान यानी शाहरुख खान आने वाली फिल्म “जीरो” में देख सकते हैं, इस फिल्म में श्रीदेवी जी का कैमियो रोल था।