मिल रहा है RBI में नौकरी पाने का मौका, जाने अप्लाई की आखरी तारीख और अन्य जरूरी जानकारी
हर युवा पढ़ाई करने के बाद यही सोचता है की उसके पास भी एक अच्छी सी नौकरी हो ताकि वो आराम से अपनी बाकी की जिंदगी गुजर सके। अब अच्छी सी नौकरी कैसी होती है, असल में यहाँ पर अच्छी नौकरी का मतलब है “सरकारी नौकरी”। जी हाँ, हर कोई यही सोचता है की जल्दी से जल्दी उसे कोई सरकारी नौकरी मिल जाए तो सब कुछ अच्छा हो जाए और आराम से नौकरी और जीवन बीते और इसके लिए सभी के मन में सबसे पहला नाम आता है “बैंक” और इस समय RBI ने कई पदों के लिए रिक्तियाँ निकाली है।
खैर आज के समय में सरकारी नौकरी के लिए लाखों करोड़ो युवा दिन रात मेहनत कर रहे हैं और उन सभी के लिए यह खबर है की RBI यानी की भारतीय रिजर्व बैंक ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसमें ऑफिसर ग्रेड बी, बैंक मेडिकल कंसलटेंट और मेडिकल कंसलटेंट पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। यदि आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने से पहले जान लीजिये पद से जुड़ी मुख्य जानकारी
पद का विवरण
बता दें की RBI द्वारा निकली गयी इस भर्ती से कुल 166 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इन पदों में ग्रेड बी डीआर जनरल के लिए 127 पद, ग्रेड बी डीईपीआर के लिए 22 पद और डीएसआईएम के लिए 17 पद आरक्षित है, वहीं हर पद के अनुसार उनकी स्केल तय की गई है।
योग्यता
इस भर्ती में कई पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन होगा, जिसमें 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएट की पढ़ाई कर चुके उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का अवसर है।
यह भी पढ़ें : ऐसे करें सूर्यदेव की पूजा, सरकारी नौकरी से लेकर सेल्फ कांफिडेंस तक मिलेंगे और भी कई फायदे
आयु सीमा
इसके अलावा आपको बात अड़ें की इस भर्ती में 21 साल से 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, साथ ही आरक्षण संबंधी नियमों के आधार पर कुछ वर्गों को छूट भी दी जाएगी।
आवेदन फीस
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। वहीं एससी-एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
आवेदन करने की शुरुआत : 3 जुलाई 2018
आवेदन करने की आखिरी तारीख : 23 जुलाई 2018
चयन प्रक्रिया
उन सभी तमाम आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसमें प्री और मेंस की दोनों की परीक्षा शामिल है इसके अलावा आपको हम भी बता दें की इस रिक्ति के बारे में और भी विस्तार से जानने के लिए आप आरबीआई की आधारिक वैबसाइट पर जाकर वहाँ से इसका नोटिफ़िकेशन जरूर पढ़ें।